ऐसा खाता जिसमें लेनदारों के लेखे रहते हैं। इस खाते का योग सामान्य खाते में रखे जाने वाले नियंत्रण लेखे के जमा-शेष के बराबर होता है। इसका प्रयोग स्वतः संतुलन खाता प्रणाली में होता हैं।
Credit purchase
उधार ख़रीद, उधार क्रय
वस्तुओं और सेवाओं की इस वायदे पर ख़रीद कि उनका भुगतान बाद में किया जाएगा।
Credit sale
उधार बिक्री
किसी वस्तु या सेवा की ऐसी बिक्री जिसका भुगतान ख़रीदार ने बाद में करने का वायदा किया है।
Credit squeeze
उधार-अधिसंकुचन
सरकार अथवा केंद्रीय बैंक द्वारा व्यापारियों आदि को क़र्ज देने पर लगाए गए कठोर प्रतिबंध जो मुख्यतः मुद्रास्फीति को रोकने के लिये लगाये जाते हैं।
Creditworthiness
उधारपात्रता, साख
क़र्ज लेनेवाले पक्ष की उसे समय पर लौटा सकने की सामर्थ्य। सामान्य रीति यह है कि उधारदाता कर्ज़ देने से पहले कर्ज़दार की वित्तीय क्षमता के बारे में उसके बैंक या किसी अन्य परामर्शदायी एजेन्सी से पूछताछ करता है।
Creeping inflation
मंद स्फीति, मंथर स्फीति
सामान्य क़ीमत-स्तर में मामूली दर से किंतु लागातार होने वाली वृद्धि। यह अर्थव्यवस्था को रोज़गार के उच्च स्तर पर पहुँचाने में मदद करती है। कुछ अर्थशास्त्री इस स्थिति को वांछनीय मानते हुए ऐसी नीतियों को अपनाने की सलाह देते हैं जिनसे मामूली दर पर क़ीमत-वृद्धि होती रहे।
Crossed cheque
रेखित चैक, बैंकजोग चैक
ऐसा चैक जिसकी अदायगी धारक को काउन्टर पर न करके किसी बैंक की मार्फ़त की जाती है।
Crossing
रेखन
रेखन' अदाकर्ता-बैंक को इस बात का निदेश है कि चैक का भुगतान किसी बैंक या निर्दिष्ट बैंक की मार्फ़त ही किया जाए- अदायगी-पटल पर चैक के धारक को नही;
रेखन' प्रायः चैक के ऊपर दो तिरछी समानांतर रेखाएँ खींचकर किया जाता है।
Cum dividend
लाभांश सहित
किसी प्रतिभूति की क़ीमत में उस पर प्राप्त होने वाले अगले लाभांश को भी शामिल करना। इस प्रकार व्यक्त की गई क़ीमत वाली प्रतिभूति के ख़रीदार को उस पर मिलने वाले लाभांश को लेने का हक़ होता है भले ही उसके द्वारा प्रतिभूति ख़रीदे जाने के कुछ ही दिन बाद लाभांश घोषित होने वाला हो।
तुल. दे. ex dividend
Cum rights
अधिकार सहित
शेयर बाज़ार की अभिव्यक्ति जिसके अनुसार किसी कंपनी के शेयर बेचते समय विक्रेता उसके नए शेयरों में अनुपातिक अभिदान का अधिकार भी क्रेता को दे देता है।