logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Cost audit
लागत-लेखापरीक्षा
लागत-लेखाओं की शुद्धता का सत्यापन और इस बात की जाँच कि लेखाकरण की अनुमोदित प्रणाली का समुचित परिपालन हो रहा है, 'लागत-लेखापरीक्षा' कहलाती है। जिन प्रतिष्ठानों में लागत-लेखाकरण की व्यापक प्रणाली अपनाई जा रही हो वहाँ 'लागत-लेखापरीक्षा' का होना नितांत आवश्यक है।

Cost control account
लागत नियंत्रण लेखा
एकीकृत खाते का ऐसा लेखा जिससे किसी भी समय चालू काम, मौजूदा स्टॉक आदि की स्थिति जानी जा सकती है और सामान, मज़दूरी और ख़र्चों पर बराबर नियंत्रण रखा जा सकता है।

Cost efficiency
लागत-कुशलता, लागत-दक्षता
विभिन्न नियंत्रण-उपायों से उत्पादन-लागत अथवा उसकी विभिन्न मदों में अधिकतम कमी लाना।

Costing
लागत-निर्धारण, लागत-आकलन, लागत निकालना
किसी वस्तु अथवा सेवा की लागत निकालने की तकनीक और प्रक्रिया। इसका प्रयोजन वर्तमान लागतों के अलावा भावी लागतों का अध्ययन-विश्लेषण करना भी है ताकि प्रतिष्ठान के प्रबंधकों को उत्पादन-क्रियाओं का नियमन करने में सहायता मिल सके।

Cost-plus
लागत और नियत लाभ
वस्तुओं तथा सेवाओं की क़ीमत निर्धारित करने का एक तरीक़ा जिसके अंतर्गत (वस्तु या सेवा की) उत्पादन-लागत और कुछ निश्चित राशि या प्रतिशत लाभ के लिये जोड़ कर क़ीमत नियत की जाती है।

Cost-push inflation
लागतजन्य स्फीति, लागताधिक्य स्फीति
जब उत्पादन-लागत में असामान्य वृद्धि होने के कारण क़ीमतें बढ़ती हैं तो इसे 'लागतजन्य स्फीति' कहते हैं।

Cottage industry
कुटीर उद्योग
ऐसा उद्योग जिसमें परिवार के सदस्य प्रायः साधारण पारंपरिक औज़ारों के प्रयोग से वस्तुओं का निर्माण करते हैं और इन वस्तुओं की अधिकांश खपत आसपास के क्षेत्रों में ही होती हैं।

Counterfeit coin
जाली सिक्का
ऐसा सिक्का जिसे इस तरह बनाया गया है कि हूबहू टकसाली लगे और जिसे धोखे-धड़ी से वैध मुद्रा की भाँती बाज़ार में चलाया जा सके। ऐसा करना सर्वत्र ग़ैर-क़ानूनी माना जाता है।

Counterfoil
प्रतिपर्ण, अधपन्ना
किसी चैक, रसीद या प्रपत्र का वह हिस्सा जिसमें दूसरे अर्थात् बड़े वाले हिस्से में व्यौरेवार दी गई बातों का उल्लेख हो और जो बड़े हिस्से से फाड़कर अभिलेखार्थ रख लिए जाने के लिए हो।

Countermand of payment
अदायगी-प्रत्यादेश, भुगतान-प्रत्यादेश
चैक के आहरणकर्ता द्वारा चैक काट देने के बाद बैक को उसका भुगतान न करने का आदेश। इसके बावजूद यदि बैंक चैक को प्रमाणित कर दे अथवा असावधानी से उसका भुगतान कर दे तो उसके लिए बैंक स्वयं ज़िम्मेदार होगा।


logo