logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Contract carrier
ठेका वाहन
वे बसें, ट्रक, ठेले आदि जो लदानकर्ताओं या यात्रियों के साथ विशेष संविदा करके उन्हें परिवहन-सेवा प्रदान करते हैं।

Contraction of currency
मुद्रा-संकुचन, करेन्सी संकुचन
केंद्रीय बैंक द्वारा मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जनता के पास मौजूदा मुद्रा की मात्रा को कम किया जाना। इसके लिए केंद्रीय बैंक अनेक उपाय करता है जैसे, ब्याज-दर में वृद्धि, खुले बाज़ार की कार्रवाई, उधार-नियंत्रण आदि।

Contract of affreightment
भाड़ा संविदा
पूरे जहाज़ को भाड़े पर लेने की ऐसी व्यवस्था जिसमें जहाज़ उसके स्वामी के प्रबंध के अधीन ही परिचालित होता है। इसे 'चार्टर पार्टी' भी कहा जाता है।

Contract of guarantee
प्रत्याभूति-संविदा, गारन्टी संविदा
एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को दिया गया वचन कि यदि तीसरे व्यक्ति ने यथासमय अपना वायदा पूरा न किया अथवा देयता का निर्वाह न किया तो उसकी ओर से अपेक्षित दायित्व की पूर्ति वह करेगा।

Contract of indemnity
क्षतिपूर्ति-संविदा
अपने अथवा किसी अन्य व्यक्ति के कार्य के परिणामस्वरूप किसी पक्ष को होने वाली हानि की भरपाई कर देने का प्रतिज्ञाकर्ता का वायदा 'क्षतिपूर्ति संविदा' है।

Contractual capacity
संविदा-क्षमता
करार कर सकते की क़ानूनी सामर्थ्य। भारतीय संविदा अधिनियम के अनुसार हर वह व्यक्ति करार कर सकता है जो वयस्क है, जिसका दिमाग ठीक है और जो अपने ऊपर लागू होने वाले किसी क़ानून के अंतर्गत करार करने के लिए अयोग्य नहीं है।

Contra entry
प्रति प्रविष्टि
किसी लेखे या खाते में एक ओर प्रविष्टि कोई ऐसी मद जो उसी लेखे या खाते की दूसरी ओर प्रविष्ट एक या अधिक मदों को अंशतः या पूर्णतः निष्प्रभावित करती हो।

Contributory
अंशदायी
भारतीय कंपनी अधिनियम की धारा 428 के अनुसार ऐसा प्रत्येक व्यक्ति 'अंशदायी' है जिसे कंपनी के परिसमापन की सूरत में उसकी परिसंपत्तियों में अपना हिस्सा देने को कहा जा सकता है। यह पूर्णप्रदत्त शेयरों का स्वामी भी हो सकता है या ऐसा कोई अन्य व्यक्ति हो सकता है जिसे 'अंशदायी' बताया जा रहा हो।

Controlled economy
नियंत्रित अर्थव्यवस्था
सरकार द्वारा पूर्णरूपेण नियंत्रित अर्थव्यावस्था। इसमें यह जरूरी नहीं है कि प्रत्येक आर्थिक कार्यकलाप को सरकार अपने ही हाथ में ले ले बल्कि वह अनेक प्रकार के सरकारी नियंत्रणों के ज़रिये उत्पादन, विदेश व्यापार, श्रमिकों के नियोजन आदि पर अंकुश रखती है ताकि अभीष्ट लक्ष्य प्राप्त किए जा सके।

Controlled price
नियंत्रित क़ीमत
सरकार द्वारा निश्चित की गई किसी वस्तु की क़ीमत। ऐसा प्रायः उपभोक्ताओं के आम इस्तेमाल की चीजों या लोहा, सीमेन्ट आदि महत्वपूर्ण वस्तुओं के मामले में किया जाता है।


logo