logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Canopy Bed
चँदोवा शय्या
एक ऐसी शय्या जिसके ऊपर कपड़े की छत लगी हो। चँदोवा आमतौर पर शैया के चारों छोरों पर लगे स्तंभों के सहारे टिका होता है।

Canted Angle
प्रवणित आभास
वह शॉट जिसमें विषय-वस्तु परदे पर तिरछी प्रतीत होती है।

Cantilever
केंटीलीवर
ग्रमाफोन की वह भुजा (arm) जिसके एक सिरे को उठा कर रिकार्ड पर रखा जाता है। उस सिरे में प्लेबैक पिन लगी होती है।

Capacitance
संधारण, धारिता
देखें केपेसिटर

Capacitor
संधारित्र, केपेसिटर
विद्युत् आवेश बनाए रखने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण। इसकी क्षमता को संधारण (कैपेसिटेंस) कहते है।

Capital
स्तंभ शीर्ष
किसी स्तंभ का ऊपरी भाग। स्तंभ के शिखर के बीच के हिस्से के ठीक ऊपर और छत के निचे रखा जाता है। वास्तु कला की हर शैली में अपनी तरह का शीर्ष होता है।

Capstan
कैप्सटन
1. टेप टिकॉर्डर में मोटर चालित चकरी जो कैसट की टेप को घुमाने के काम आती है। 2. एक टेप मशीन में चलने वाली तकली(स्पींडल) कभी-कभी स्वयं मोटर शाफ्ट, जो टेप के संपर्क में घूमता है और टेप को आर-पार खींचता है।

Caption
चित्र शीर्षक
1. लेटरिंग, शैक्षणिक ग्राफिक्स, इलसट्रेशंस आदि सभी तरह की कलाकृतियों के लिए प्रयुक्त होने वाला एक शब्द जो काई या पेपर पर तैयार किया जाता है और एक कैप्शन बोर्ड पर रखकर कैमरे से फिल्माया जाता है। एक कैप्शन का न्यूनतम आकार 12" X 9" होता है। 2. सिनेमा अथवा टेलीविजन के पदै पर आने वाले श्बद।
">

Caption Stand
कैप्शन आधार, कैप्शन स्टैंड
एक ठोस धातु या लकड़ी का बना आधार जिस पर कैप्शन या तो किनारे पर रखे जाते हैं या छल्ले या अन्य किसी की सहायता से लटकाए जाते हैं ताकि उसे कैमरे की सहायता से फिल्माया जा सके।

Carbon Microphone
कार्बन माइक्रोफोन
एक पुराने प्रकार का टेलीफोन माउथपीस। कार्बन के दाने एक डिब्बे में डाले जाते हैं जिनका आगे का भाग लचीला होता है जिसे डायफाम कहते है। जब ध्वनि तरंगें डायफ्राम से टकराती हैं तब कार्बन के कण अपने आप दबते हैं और ढीले होते हैं जिसका मॉहुलन होता है। कार्बन माइक्रोफोनों की गतिशीलता कम है और इनमें शोर होता है। अब इनका उपयोग नहीं किया जाता।


logo