logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Coincident Microphone
संपाती माइक्रोफोन
सर्वप्रथम अलान ब्यूमेलीन द्वारा विकसित संपाती माइक्रोफोन तकनीक स्टीरियोफोनीय अभिलेखन में प्रयोग की गई। आंठ द्विदिशीय माइक्रोफोनों की दो आकृतियाँ इस प्रकार रखी जाती है कि उनकी अभिक्लपना (पैटर्न) परस्पर समकोण बनाती है। इसे संपाती माइक्रोफोन व्यवस्था कहा जाता है। इसके अन्य प्रकारों में एक है-एम.एस. अर्थात् मिडिल साइड तकनीक जिसमें एक दिशीय (कार्डियोऑइट) और द्विदिशीय माइक्रोफोन तथा ओ.आर.टी.एफ. (ऑफिस डी ऑडियो डिफ्यूजन टेलीविज़न फ्रैन्सकाइस) का प्रयोग किया जाता है। इसमें 110 डिग्री के कोण पर दो एकदिशीय (कार्डियोऑइट) माइक्रोफोन बाहर की ओर होतो है। दो संपुट (कैपसूलों) सहित एक अकेला माइक्रोफोन भी इसमें उपलब्ध होता है।

Colonnade
स्तंभावली
स्तंभों की पांक्ति जिस पर एक छत टिकी होती है। गलियारे बनाने के लिए एक वास्तुकलागत पद्धति।

Colour Bar
वर्ण-दंड
रंगों की जाँच हेतु मानक संकेत जो इलेक्ट्रॉनिक विधि से वर्ण-दंड जनित्र द्वारा उतपन्न किया जाता है। इसका उपयोग रंगीन वीडियो उपस्करों को सरिखित एवं व्यवस्थित करने हेतु किया जाता है।

Colour Composite Video Signal (Ccvs)
कलर कंपोजिट विडियो सिगनल (सी.सी.वी.एस.)
दीप्तिशीलता और वर्णकता संघटकों के संदर्भ में तुल्यकालिक और सूचनायुक्त सिगनल।

Colour Co-Ordination
रंग सम्नवयन
विभिन्न उत्पादों का सावधानीपूर्वक किया गया चयन तथा मेल और रूपसज्जा के संबूर्ण रंग समन्वयन में उनका आपसी संबंध।

Colour Correction Filter
वर्ण संशोधन फिल्टर
कैमरे के दृश्य में संशोधित वर्ण देने वाले लेंस छन्नक। कुछ वर्ण संशोधन छन्नकों में निरपेक्ष घनत्व (एन.डी) और पराबैंगनी (यू.वी.) छन्नक भी सम्मिलित होते है।

Colour Frame
कलर फ्रेम
पी.ए.एल. (फ़ेज आल्टरनेट लाईन) रंगीन टी.वी. में एक रंगीन फ्रेम 2 फ्रेम को पूरा करने में आठ क्षेत्रों की जरूरत होती है। नेशनल टेलिविजन सिस्टम कमेटी (एन.टी.एस.सी.) में आनुपातिक काम होता है जिसमें 4:2 के आधार पर कार्य किया जाता है।

Colour Framing
रंगों से प्रभावशाली बनाना
आईशैडो का पलकों पर प्रयोग करके आँख को प्रमुखता से दर्शाना।

Colour Highlights
उभारने वाले रंग
चेहरे की कांति और सौंदर्य को निखारने तथा उभारने के लिए आँखो, होंठों और कपोलों पर आईशैडो, लिपसिटक तथा लाली का कलात्पक प्रयोग।

Colour Key
रंग कुंजी, कलर की
एक दिए गए क्रम में प्रत्येक विषय और पृष्ठभूमि की रंग संगतता निशिचत करने के लिए रंग निर्धारण।


logo