logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Counter
गणक
1. निविष्ट स्पंदों को गिनने के लिए बनाया गया एक परिपथ। इसे संचायक/अक्युमुलेटर भी कहते हैं, जो प्रत्येक विविक्त निविष्ट संकेत/सिगनल को प्राप्त करने पर विभेदन क्षमताओं के एक क्रम को दूसरे क्रम बदलने में सक्षम होता है। 2.फिल्माए गए फ्रेमों की कुल संख्या और एनिमेशन स्टैंड के संचालन में होने वाली गतियों की संख्या को निर्धारित करने के लिए प्रयुक्त युक्ति।

Coverage
व्याप्ति, कवरेज
1. किसी प्रचार अथवा घटना की जन-मानस तकपहुँचने की कोटि। 2.निर्देशक द्वारा विभिन्न कैमरा कोणों से किसी दृश्य की शूटिंग। इसमें संपादक को यह सुविधा रहता है कि वह कहानी के अनुसार एक दृश्यावली के विभिन्न दृश्यों में से एक उपयुक्त दृश्य चुनकर फिल्म में सम्मिलित कर सकता है।

Cradle
पालना, झूला
छोटे बच्चों को झुलाने के लिए बना एक प्रकार का छोटा झूला जिसमें उसे लिटा देते है।

Crane
क्रेन
एक आधार अभिकल्प जो कैमरे को स्टूडियो की पीठिकाओं की सीमा से दूर आगे इठाता है और नीचे लाता है। उत्तोलक एक प्रतितोलक भारयुक्त लंबी भुजा के प्रयोग से कैमरे को (और कभी-कभी उनके चालकों को) उठाता और निचे की ओर लाता है। लंबी भुजा को पाशर्व भाग में भी घुमाया जा सकता है।

Crape Hair
क्रेप बाल
यह दाढ़ी, मूँछें और भौहें बनाने में प्रयूक्त एक केश प्रसाधन है जो वेणी के रूप में गुँथा हुआ मिलता है।यह दो प्रकार का होता है-कृत्रिम रूई से बना और मनुष्य के क्रेप बाला। यह काले, सलेटी, सफ़ेद, हलके भूरे, गहरे भूरे रंगें में मिलता है।

Crape Wool
क्रेप रूई, क्रेप ऊन
भेड़ के बाल जो मनुष्य के बालों के रंग में रंगकर गूँथे गए हों। यह दाढ़ी, मूँछ और गलमुच्छ बनाने के काम आते हैं।

Crash
ध्वस्त, क्रैश
एक कंप्यूटर या प्रोग्राम की विफलता।

Credit
श्रेय, आभार
फिल्म निर्माण में सहयोग हेतु आभार।

Crest Factor
शिखर गुणक
प्रत्यावर्तो धारा संकेत में वर्ग माध्य मूल मान स्तर और शीर्ष स्तर के बीच का अनुपात शिखर गुणक कहलाता है।

Crib
खटोला, शिशु-शय्या
शिशु के लिए चारो ओर से बंद छोटी खाट। इसके पाए काफी ऊंचे होते हैं।


logo