ध्वनि अथवा पिक्चर के एकल शॉट की रिकॉर्डिंग। कई टेक की गणना क्रमानुसार टेक एक, टेक दो आदि के द्वारा की जाती है। ये टेक तब तक जारी रहते हैं जब तक कि गुणात्मक टेक या शॉट नहीं मिल जाता है।
Tala
मंजिल (मंजिला)
कैमरे अथवा माइक्रोफोन के समक्ष उपस्थित व्यक्ति।
Talent
प्रतिभा (प्रस्तुतकर्ता)
कैमरे अथवा माइक्रोफोन के समक्ष उपस्थित व्यक्ति।
Tape Calendering
टेप कलेंडरिंग
चुंबकीय टेप के निर्माण का एक चरण, जहां टेप की अनियमितताएं दूर करने के लिए दो बेलनों के बीच से गुज़ारा जाता है। यह प्रक्रिया खाली टेप पर की जाती है।
Tap Mat
टैप मैट
टैप डांस में पग थाप आवाज को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चटाई जिसमें चटाई पर छोटी-छोटी लकड़ी की पट्टुयों से लगी होती है।
Tassel
टैसेल
लॉकेट-जैसा अलंकरण। आमतौर पर एक गोलाकार केंद्र के चरो ओर लटकी हुई अनेक धागों की मोटी झालि। टेसेल, पर्दे के किलारों, तकियों के गिलाफ के किनारों और छज्जों आदि पर भी लगाई जा सकती हैं।
Teaser
टीजर
प्रकाश को रोकने और स्टूडियो को छिपाने के लिए ऊपर से लगाई जाने वाली पट्टियाँ जिससे कि शूटिंग के दौरान अलावश्यक क्षेत्र उसमें न आ जाए।
Teleprompter
दूरानुबोधक, टेलीप्रोम्पटर
कैमरे के अग्रभाग पर उभरी वह युक्ति जिसे देख कर कलाकार आलेख पढ़ता है, किंतु दर्शकों को आभास होता है कि वह उनकी ओर देख रहा है।
Temporal Aliasing
टेम्पोरल एलियासिंग
उदाहरण के लिए गाड़ी के पहिए की तीलियां उल्टी चलती प्रतित होती हैं। अपर्याप्त टेम्पोरल फिल्टर के साथ मानक कन्वर्टर में डगमगाते दृश्य दिखाई देते हैं।