वीडियो टेप पर तीन परपथ (ट्रैक) होते हैं जिसमें परला वीडियो का होता है, दूसरा श्रव्य का होता है जो वीडियो की आवाज के लिए आरक्षित होता है और तीसरा ट्रैक जिसमें अन्य कोई श्रव्य सामग्री अंकित (रिकार्ड) की जा सकती है। इस दूसरे आरक्षित परिपथ को क्यू ट्रैक कहते है। इलेकट्रॉनिक-संपादन में प्रयुक्त होता है।