संवादरहित ट्रैक जिसमें सिर्फ मिश्रित रूप में संगीत व विभिन्न प्रभावी आबाजें मौजूद रहती हैं। इस प्रकार के ट्रैक विदेशी संवाद रिकॉर्ड करने के लिए उपयोग में लाए जाते हैं।
Magenta
रानी रंग
एक लाल-नीला रंग जिसमें हरा रंग न हो (जैसे श्वेत प्रकाश में उसके एक संगटक हरे रंग का न होना)।
Magnetic Tape
चुंबकीय टेप
डॉटा संचयन का एक माध्यम।
Man Hours
श्रम घंटे
एक घंटे में एक मानव द्वारा किया गया कार्य। मानव शाकित की आवश्यकताओं, कर्मचारियों आदि की गणना में प्रयुक्त एक इकाई।
Mantel
अँगीठी ताक
आग जलाने का वह स्थान जिसके ऊपरी भाग पर ताक बाहर को निकला हुआ बना हो।
Mantel Piece
प्रावार
अगित स्थल के चारों तरफ पत्थर, ईट या लकड़ी की सज्जा। ऐसा सामान्यत: स्थान की शोभा बढ़ाने के लिए किया जाता है।
Marks
संकेत चिह्न
मंच पर बनाए गए 'एल' आकार के चिह्न जिनसे यह संकेत मिलता है कि पात्र कहाँ-कहाँ बैठेंगे और आवश्यक साज-सज्जा की वस्तुएँ कहाँ-कहाँ रखी जाएँगी।
Mask
आवरण
1.कैमरे के क्षेत्र में आ रहे दृश्य के कुछ अंश को हटाने के लिए कैमरे के लेन्स के सामने लगने वाला आवरण।
2. किसी दृश्. की पृष्ठभूमि के कुछ अंश को छिपाने के लिए आवरण के रूप में किसी दृश्यावली (सीनरी) आदि का प्रयोग।
3. मुख आवरण/मुखौटा।
Master
मास्टर
यह शब्द या वाक्य ध्वनि और दृश्यों के लिए प्रयोग होता है। श्वेत-श्याम फिल्म में इसका अर्थ सुंदर बिंदुयुक्त समदर्शी पॉजिटिव है। रंगों में यह शब्द आप्टिकल प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाले सुंदर बिंदुयुक्त इंटरपॉजिटिव के लिअ प्रयोग में लाया जाता है।