लकड़ी अथवा धातु की खानेदार अलमारी, जिसमें टेलीविजंन सेट, रेडियो आदि रखे जाते है।
Cabinet Work
काष्ठशिल्प
कुशल बढ़ई द्वारा बनाया गया परिष्कृत फर्निचर ; लकड़ी का काम।
Cable-Television
केबल टेलीविजन
केबल के माध्यम से किया जाने वाला टेलीविजन प्रसारण।
Cache Memory
कैशे स्मृति
क्षिप्र स्मृति बफर जिससे कंप्यूटर खोलते ही स्मृति तुरंत सामने प्रकट हो जाए।
Café Curtains
छोटा युगल परदा
छोटे परदे जिनका ऊपरी हिस्सा सीपाकार होता है। इसके ऊपरी हिस्से किसी हुक द्वारा सजावटी आड़ी एँड पर सरकाए जा सकते हैं। हुक के स्थान पर कपड़े के फंदे का जोड़ भी हो सकता है। ये परदे प्राय: जोड़ों में रहते हैं और एक के नीचे दूसरा होता है।
Calibration
अंशशोधन, अंशांकन
ऐसा तरीका जिसमें मापक उपकरण अंशाकित होता है। उदाहरण के लिए कंपाउंड के नियंत्रण एक इंच के सौवें हिस्से तक अंशाकिंत होते हैं।
Calibration Tape
अंशशोधन टेप
वह टेप जिसके द्वारा प्ले-बैक सिस्टम को ब्रॉडकास्ट साउंड रिकॉर्डिग के लिए प्रयोग में लाया जाता है। इससे प्ले-बैक सिस्टम का सरिखण (alignment) किया जाता है ताकि आने वाले टेप के साथ उसकी सुसंगतता बन जाए।
Call Sheet
आह्वान प्रपत्र
अभयास या शूटिंग हेतु कलाकारों, निर्माण एवं तकनीकी दल इत्यादि का विवरण देने वाली एक अनुसूची।
Cam
कैम
धातु की नर्म पट्टी जिसका प्रयोग खिड़की के रंगीन सीसे चढ़े काँच के दो हिस्सों के विभाजक के रूप में किया जाता है।