ऐसी त्रि-आयामी वस्तुओं की गति या चालन जिन्हें एकल फ्रेम उद्भासन द्वारा फिल्माया जाता है।
Off Line Editing
ऑफ लाइन संपादन
पूर्व अभिलिखित कार्यक्रम का इस तरह का संपादन साधारणत: एक संपादन कक्ष में किया जाता है।
Off Register
निश्चचित स्थिति से दूर, ऑफ़ रजिस्टर
कंपन जैसे प्रभावों को प्राप्त करने के लिए कंपाउंड को केंद्र से दूर रखना।
Off Screen
परदे से बाहर
फिल्म कैमरे से न फिल्माई जा रही घटनाएँ।
Off Screen Sound
बाह्य परदा ध्वनि
वह समकालिक ध्वनि जो परदे पर चल रहे दृश्य से आती प्रतीत हो लेकिन वास्तव में वह दृश्य के बाहरी हिस्से से आती है।
Off Stage
नेपथ्य
रंगमंच के परदे के पिछे का स्थान जहाँ कलाकार वेश-भूषा बदलते है या श्रृंगार करते हैं।
Off-Stage Step
नेपथ्य सीढ़ी
ऐसी सीढ़ी जिससे मंच पर न जाकर मंच के आस-पास के स्थान तक पहुँचा जा सकता है।
Off-White
श्वेताभ
सफेद रंग जिसमें कोई अन्य रंग हल्का सा मिला हो जैसे नीला सफेद, पीला सफेद।
Ogee Arch
नुकीली मेहराब
एक मेहराब, जो उत्तल और अवतल वक्र के साँचों से बनाई जाती है। इसको ओजी/कील, साँचा/कील, आर्क/कील चाप भी कहते हैं। वास्तुकला में इस प्रकार के मेहराब दो अर्ध-धनुशाकार हिस्सों को मिलाकर बनाए जाते हैं।