वह तकनीक जिसका वीडियो संसाधन चरण (प्रासेसिंग स्टेज) में प्रयोग किया जाता है। इसमें चमक और वैष्मय की गहनता को कम-ज्यादा करके चित्र की स्पष्टता बढ़ाई जाती है और चित्र उभर कर आता है।
Critical Band
क्रांतिक बैंड
यह "बैंड सीमित ध्वनी" का संकीर्णतम भाग है जो इसकी केंद्रिय आवृत्ति शुद्ध स्वरक टोन को पूरी तरह से ढक लेता है। इस बैंड के कारण मनुष्यों के कान जटिल तरंग रूपों के विभिन्न वर्णक्रमी वितरण विशेषताओं के बीच भेद नहीं कर पाते।
">
Cross Fade
अस्तोदय, क्रॉस फेड
विभिन्न ध्वनियों के प्रभाव, जैसे संगीत अथवा शोर आदि का एक साथ आवर्धन और अवमंदन अस्तोदय कहलाता है।
Cross -Pick-Up
संकर ग्रहण, क्रॉस पिक-अप
कई माइक्रोफोन स्थापनाओं में जब एक माइक्रोफोन अपर्योप्त दूरी के कारण अवाछित व्यवधान के रूप में दूसरे माइक्रोफोन के संकेत/सिगनल ग्रहण करता है तो इसे संकर ग्रहण कहते है।
Crow Quill
क्रोक्विल
पेन प्वाइंट के एक विशेष प्रकार के लिए प्रयुक्त होने वाला ट्रेड नाम जिसका आमतौर पर इंकिगं सेल्स में प्रयोग होता है।
Crystal
स्फटिक, क्रिस्टल
बर्फ़-जैसा चमकदार पारदर्शो स्फटिक। आमतौर पर इनकी सतहों को इस तरह तराशा जाता है कि प्रकाश परावर्तित हो। स्फटिक आमतौर पर कॉंच के बनाए जाते हैं।
Crystal Microphone
क्रिस्टल माइक्रोफोन
बेरियम टाइटेनेट जैसे कुछ पदाथौ द्वारा प्रदर्शित पीजो विद्युत प्रभाव को लागू करने वाले माइक्रोफोन की एक किस्म जो ध्वनि सेकेतों/सिगनलों को विद्युत संकेतों/सिगनलों में रूपांतरित करता है।
Crystal Pick Up
क्रिस्टल पिक-अप
यह खाँच माड्यूलन को विद्युत आवेशों में परिवर्तित करने के लिए पीजो विद्युत प्रभाव लागू करने वाला ग्रामोफोन अभिलेखन पुनरूत्पादक है।
Cue
अनुसंकेत
एक किसी कलाकार के कथन अथवा बोला का अंतिम भाग जो अन्य कलाकार को बोलने अथवा द्श्य में आने का संकेत दे।
Cupboard
अलमारी
पल्ले वाली अलमारी जिसे सामान रखने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह ऊँचे पायों पर बनी हो सकती है या बिना पायों के भी। इसमें दराजें भी बनी हो सकती हैं।