logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Floor Wash
फर्श धुलाई, मंच प्रक्षालन
स्टूडियो के मंच पर की गई चित्रकारी की धुलाई या उसे मिटाना।

Flop Over
दिशांतर करना
किसी फिल्म को इस प्रकार बदलना कि दृश्यों या कार्ये का पार्शिवक संचालन बदल जाए, जैसे अगर कोई दृश्य दाएँ से बाएँ है तो वह बदल कर बाएं से दाएँ हो जाए। प्राय: इस प्रक्रिया में दृश्य को तैयार करने के लिए रील का चमकीला हिस्सा अस्थायी तौर पर ऊपर करके मिला दिया जाता है और इस कारण इसका अंतिम प्रिंट यानी दिशांतर नेगेटिव ऑप्टिकल ढंग से तैयार किया जाता है।

Floppy
फ्लॉपी
डाटा के भंडारण के लिए प्रयुक्त एक विशोष किस्म की डिस्क।
:

Flow
फ्लो
एनिमेटेड कार्य की निर्बाध गति।

Flow Chart
फ्लो चार्ट
जटिल क्रियाओं की गतिविधियों का रेखाचित्र।

Flower Stand
फूलदान
ऐसा पात्र, जिसमें फूल सजाए जाते है।

Flush
समतल
एक ऐसा धरातल, जो अपने निकट के धरातल के ही समान होता है।

Fluting
नालीदार
लंबी धारियों वाला संतभ (खंभा): नालीदार संतभ।

Flyback (Retrace)
फ्लाईबैक (रीट्रेस)
किरण पुंजों का अगले चक्र के लिए वापस आरंभिक बिंटु पर लौटना।

Flying Erase Head
फ्लांईग इरेस हैड
एक ऐसा मिटाने वाला शीर्ष (इरेज़ हैड) जो एक रिकॉर्डर की घूर्णन करने वाली चकरी (डिस्क) पर लगा होता है। यह परिशुद् धपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक संपादन के लिए आवश्यक है।


logo