एक ओर से समकोणाकार अलमारी। वास्तुकला में इसे कमरे के एक भाग के रूप में तैयार किया जाता है।
Corner Enclosure
कोण अनुलग्नक
निम्न आवृत्ति की श्रेष्ठ अनुक्रिया वाली सुपरिचित व्यवस्था जिसमें प्रसारक यंत्र दूरतम बिंदु पर रहता है और यह स्थल सामान्यत: कमरे का सबसे कम अनुनादी भाग होता है। इसके अतिरिक्त दीवारों की उपस्तिथति के कारण ध्वनि-क्षय नहीं होता।
Cornice
कॉर्निस
कमरे के ऊपर छत से ठीक एक सजावटी संरचना।
Corrected Pantograph
करेक्टेड पैन्टोग्राफ
फिल्मांकन क्षेत्र का विद्युतग्राही इकाई के साथ एक संबंध, जिसमें फिल्मांकन क्षेत्र और विद्युतग्राही क्षेत्र मारगदर्शिका सीधी ऊपर की ओर होती है।
Corrective Make Up
परिमार्जक सज्जा
किसी अभिनेता या कलाकार (समाचार-वाचक, प्रस्तुतकर्ता, मेज़बान आदि) को अच्छे से अच्छा दर्शाने वाली सज्जा। इसके लिए थोड़े-बहुत परिवर्तन किए जा सकते हैं, जैसे-भौहों को घुमाव देना, बाहर निकले हुए जबड़े को कम करना, टेढ़ी नाक को सुधारना, होंठो को आकार देना, यहाँ तक कि उम्र को कम दर्शाना।
Costing
लागत निर्धारण
किसी निर्माण कार्य में उपकरण, सुविधा व्यवस्था, मजदरी, काम में लाने वाली सामग्री व्यय और कार्य घंटों के संपर्ण व्यय को निर्धारित कर योजना की संपूर्ण लागत को निश्चित करना।
Costume Jewellery
कॉस्ट्यूम आभूषण
पात्रों दूवारा पहने गए आभूषण।
Cotton Swab
रूई के फाहे
उन तीलियों को जिनकी नोक पर पूई लगी हुई हो कॉटल बड कहते हैं। फाहे चेहरे के किसी थोड़े से हिस्से में सज्जा के दोष सुधारने के लिए, उसे छुड़ाने, फैलाने या सूखी लाली लगाने और साँचों से रबड़ निकालने के काम आते हैं।
Couch
आरामकुर्सी
बैठक में रखी जाने वाली ऐसी कुर्सी जिस पर आराम किया जा सकता है। प्राय: इसके एक या दोनों सिरों पर लंबे हत्थे और गद्दियॉ लगी होती हैं।
Count Down
काउंट डाउन
कार्यक्रम के विभिन्न भागों में कलाकारों के प्रवेश एवं निकास हेतु मंच प्रबंधक द्वारा हाथ से दिया जाने वाला संकेत।