logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Complementary Colour
पूरक वर्ण
दो रंगों के मिश्रणसे नया वर्ण पैदा होता है। पूरक रंगों का निर्माण दो प्राथमिक रंगों के उचित अनुपात में मिश्रण से होता है। पीला, नीला एवं मैजेंटा तीन प्राथमिक रंग हैं।

Compliance
अनुवृत्ति
चक्रिय (डिस्क) पुनरूत्पादन के मामले में स्टाइलस विस्थापन और प्रयुक्त बल का अनुवृत्ति कहलाता है। इसे सी.जी.एस. प्रणाली में सेंटीमीटर प्रति डाइन की इकाइयों में व्यक्त किया जाता है। यह साधारण रूप से कड़ेपन का एक विलोम है। अनुवृत्ति ध्वनि विस्तारक के लिए यह धारिता का ध्वनि संबंधी और यांत्रिक समकक्ष है। अत: मूलभूत अनुवृत्ति का निलंबन होना चाहिए तथा आवृत्ति को दुगुना किए जाने से बचना चाहिए।

Component Video
सम्मिश्र वीडियो, मिलाजुला वीडियो
वीडियो संदेश जिसमें क्षौतिज, ऊधर्वाधर तथा रंग समकालिक सूचनाएँ होती है।

Composite
सम्मिश्र
छद्म फोटोग्रफी कला में प्रयुक्त किया जाने वाला एक शब्द। इसमें दो या दो से अधिक फिल्मों को मिलाकर पूर्णत: परिवर्तित नेगेटिव तैयार किया जाता है।

Composite Sync
कंपोजिट सिंक
ऊर्ध्वाधर और क्षैतिज सिंक को मिलाकर एक कंपोजिट सिंक बनाया जाता है।

Composite Video
कंपोजिट वीडियो
कंपोजिट वीडियो बनाने के लिए पी.ए.एल., एन.टी.एस.सी. और एस.ई.सी.ए.एम. के एक कोडन करने वाले मानकों में से एक को उपयोग करते हुए जयोतिर्मयता और वर्णकता (क्रोमिनेंस) और ज्योतिर्मयता एक परिपथ पर मिश्रित होते हैं जिसके लिए एन.टी.एस.सी, पॉल, सीकम कोड प्रयुक्त होते हैं।

Compositing
कंपोज़िटिंग
चलती-फिरती तस्वीरों के लिए एक शाथ बहु परती डिज़ाइन बनाना। इसके अंतर्गत एक साथ कई तकनीकों का उपयोग किया जाता है जैसे रंग भरना, पुन: स्पर्श द्वारा सुधारना, रोटोस्कोपिंग, कोईग, मैटिंग, अंकीय प्रभाव, रंग सुधार के शाथ बहुपरत बनाना।

Compositon
संयोजन
संपूर्ण संरचना और वस्तु को मिलाने या परस्पर जोड़ने की क्रिया।

Compound Move
मिश्रित गति, कंपाउंड मूव
एनिमेशन स्टैंड पर एक ऐसी गति जिसमें एक जूम और एक पेन(निरंतर गति पर) को संयुक्त कर दिया जाता है।

Compound Table
कंपाउंड टेबिल
एनिमेशन स्टैंड का वह हिस्सा जिस पर कलाकृति रखी जाती है।


logo