टेप पर अंकन हेतु एक प्रणाली जो संपीडन और प्रसारण दोनों का प्रयोग करती है। संपीडन क्रिया बड़े गतिक श्रेणी के कार्यक्रमों को इस इस प्रकार संपीडित करती है कि उनको टेप पर अंकित किया जा सकता है। जबकि प्रसारण क्रिया द्वारा मूल गतिक श्रेणी का पुन: स्थापन किया जा सकता है। डी.बी.एक्स और डॉल्बी इन्हीं प्रणालियों का प्रयोग करती है (देखें डॉल्बी और डी.बी.एक्स)। यहाँ महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि संपीडन और प्रसारण परस्पर पूरक होने चाहिए। इस कारण स्वतंत्र और पृथक संपीडन की अंकन कड़ी में और स्वतंत्र प्रसारण को पुन: चालन कड़ी में रखने पर ये परस्पर पूरक नहीं हो सकते और इनमें पथ-विचलन हो सकता है।
Commentary
वृत्तविवरण, टीका
किसी घटना अथवा आयोजन का तात्कालिक मौखिक विवरण प्रसारित किया जाना।
Commercial Break
व्यावसायिक अंतराल
कार्यक्रमों के बीच में मुखयत: विज्ञापनों तथा कार्यक्रम के परिचय के लिए दिया अस्थायी विराम।
Commercial Broadcasting
वाणिज्यिक प्रसारण
वह प्रसारण जिसकी वित्त-व्यवस्था विज्ञापन के माध्यम से की गई हो।
Common Mode Rejection
उभय विधा अस्वीकरण
परिचालनयोग्य प्रवर्धक (एम्पलीफायर) का वह गुण जो प्रावस्था (फेज) में उपस्थित दो निविष्ट संकेतों (सिगनलों) को अस्वीकार करता है।
Communication Control Device
संचार नियंत्रण युक्ति
एक आँकड़ा युक्ति जो एक संप्रतीक समायोजन और प्रेषण नियंत्रण हेतु संकल्पित है और एक नियंत्रण इकाई द्वारा तंत्र-प्रणाल से सीधी जोड़ी जा सकती है। यह नियंत्रण इकाई ऑकड़ा अनुकूलन अथवा प्रेषण नियंत्रण दोनों में से एक हो सकती है।
Compact Disk
संहत डिस्क, कंपैक्ट डिस्क
संहत डिस्क, कंपैक्ट डिस्क
सी.डी. को ही कंपैक्ट डिस्क कहते है। इसे लेसर किरणों द्वारा पढ़ा जाता है। ले सर किरणों सी.डी. की सतह पर समतल भाग और छोटे-छोटे गड्ढों की भिन्नता के आधार पर और वन को अलग करती है। इसी कारण सी.डी. पर लिखे अंकीय डाटा को पढ़ा जाता है।
(C.D.) Writer
सी.डी. राइटर
एक मशीन जिसके द्वारा लेसर का प्रयोग कर सी.डी. (काम्पैक्ट डिस्क) पर डाटा का अंकन (बर्न) किया जाता है।
Comparator
तुलनित्र, कंपरेटर
एक संचालनीय प्रवर्धक (विविक्त तुलनित्र भी संभव है) को इस प्रकार संयोजित किया जाता है कि इसके निविष्ट सिरों में संदर्भ वोल्टेज जबकि द्वितीय निविष्ट सिरे में परिवर्तनीय वोल्टेज होती है। जब दोनों सिरे तुलना में बराबर हों तो तुलनित्र का बहिर्विष्ट उच्च से निम्न वोल्टेज की ओर अथवा निम्न से उच्छ की ओर हो जाता है। ये तुलनित्र विभिन्न उपकरणों, जैसे कि नियंत्रित