logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Compressed Air Loudspeaker
संपीडित वायु ध्वनिविस्तारक
एक युक्ति जिसमें वायु धारा को एक वाल्व (वैदयुत यांत्रिक) पर दिए गए ध्वनि संकेतों की संगता में मॉड्यूलित किया जाता है। इसे जनसभाओं को संबोधित करने के लिए प्रयोग में लाया जाता था।

Compression
संपीडन
फोटोग्राफिक पथ की गतिक श्रेणी (उच्चतम और कोमलतम संकेतों के बीच अंतर) लगभग 40 डेसीबल तक सीमित होती है जबकि चुंबकीय पथ की गतिक श्रेणी लगभग 60 डेसीबल तक सीमित होती है। अत: चंबकीय से प्रकाशीय युक्ति की ओर स्थानांतरण में गतिक श्रेणी संपीडन की आवश्यकता नहीं होती।यह हस्तचालित अथवा स्वचालित हो सकता है।

Compressor
संपीडक
ऐसा प्रवर्धक जो निविष्ट/निवेश पर संकेत के पूर्व निर्धारित देहलीमान से अधिक हो जाने पर संकेत के मान को स्वत: कम कर देता है।

Compressor Amplifier
संपीडक प्रवर्धक
कार्यक्रम के स्वधालित सेपीडन के लिए प्रयुक्त एक प्रकार का प्रवर्धक। इसे स्वचालित अर्थौ में वृद्धि का नियंत्रण भी कहते हैं।

Comprex Recording
संपीडन-विस्तार अभिलेखन, कॉम्प्रेक्स रिकॉडिंग
अभिलेखन की वह विधि जिसमें अभिलेखन करते समय संपीडन और पुनरूत्पादन के समय मूल गतिक श्रेणी प्राप्त करने के लिए, विस्तार किया जाता है।

Computer Run
कंप्यूटर धाव
1. क्रिया-कलाप के समय एक ही बैच में संसाधन से संबंधित एक या अधिक कार्यक्रमों के अंतर्गत सभी फाइलों में प्रभावित होने वाला वांछित बहिर्गम कंप्यूटर धाव कहलाता है। 2. एक अथवा अधिक नेमकों का निष्पादन स्वचालित रूप से इस प्रकार जुड़ा हो कि ये एक प्रचालनीय इकाई बना सकें तब इसे भी कंप्यूटर धाव कहा जाता है। इस दौरान कंप्यूटर प्रचालक को हस्त प्रचालन की आवश्यकता नहीं होती।

Concave
अवतल
वक्राकार संरचना जिसका घुमाव भीतर की ओर हो।

Concert
कंसर्ट, संगीत सभा
संगीतमय प्रदर्शन।

Cone
अवतल पट्टी
छत से लेकर दीवार तक बना लकड़ी का काम या दीवार के निचले हिस्से से फर्श तक बनाई गई गोलाई वाली संरचना बनी होती है।

Coned Skirting
अवतल सज्जा-पट्टी
दीवार और फर्श के बीच के हिस्से को जोड़ने वाले स्थान पर बनी गोलाई वाली सज्जा-पट्टी। यह सज्जा-पट्टी लकड़ी, रबड़, सड़क बनाने वाले मसाले या विनायल की हो सकती है। टेलीविजन स्टूडियो में इसका प्रयोग वृत्ताकार चित्रण के जोड़ों को भरने के लिए किया जाता है।


logo