logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Colour Loss
रंग विचलन
तीन प्राथमिक रंगों में से किसी एक का संतुलन बिगड़ जाने से पूरी रंग व्यवस्था का बिगड़ जाना। यह सब तब और भी स्प्षट हो जाता है जब कोई रंगहीन वस्तु इनके साथ रखी जाए।

Colour Scheme
रंग योजना
रंगों की योजना, विशेषकर आंकरिक सज्जा में।

Column
स्तंभ
एक ऐसी ऊधर्व संरचना, जिसकी ऊँचाई उसकी मोटाई से अधिक होती है और जो उसका ऊपर रखी वस्तु को सहारा दे रही। वास्तुकला में आधार पर खड़ा एक धुरा जिसके ऊपर स्तंभ शीर्ष टिका हो।

Column Speaker
स्तंभाकार स्पीकर
ऐसा चतुर्भुजी ध्वनि विस्तारक जिसकी ऊँचाई इसकी लंबाई और चौड़ाई से पर्याप्त रूप से अधिक होती है। पारंपरिक ध्वनि विस्तारक संलग्नकों से अलग यहाँ वक्ता अवयव (एलीमेंट) ऊपर की ओर मुख किए हुए छत पर लगा होता है। इसमें शंक्वाकार विसरण होता है ताकि ध्वनि का उच्चतर आवृत्तियों पर एक-समान वितरण सुनिशिचत किया जा सके। शंकु का शीर्ष ध्वनि विस्तारक शंकु की ओर होता है। एक ही सीध में जब छ: से आठ अलग-अलग स्पीकरों को एक स्पीकर संलग्नक के रूप में लगाया जाए तब इसे स्तंभाकर कहते है।

Comb
कंघा
अधिकांश कार्यो के लिए साधारण कंघे काम में लाए जाते हैं। चौड़े दाँतों वाले कंघे बालों और विग को काढ़ने के लिए होते है। किट में अस्थायी रूप से रँगे हुए बालों और साफ बालों के लिए अलग-अलग कंघे होने चाहिए। इसके अलावा किट में बहुत ही पतली कंघी भी होनी चाहिए।

Combined Move
संयुक्त गति, कंबाइंड मूव
देखें 'compound move'

Combined Print
संयुक्त फिल्म, संयुक्त प्रिंट
किसी फिल्म का प्रिंट जिसमें चित्र प्रतिबिंब और ध्वनिपथ दोनों ही, फिल्म के एक भाग में होते है जिससे समकालिक प्रक्षेपण (प्रोजेक्शन) किया जा सकता है।

Combining Network
संयुक्त जालक्रम
ऐसा जालक्रम (नेटवर्क) जिसमें विभिन्न प्रतिरोधक अनेक संकेतो को जोड़ते हुए इस प्रकार व्यवस्थित होते हैं कि वे परस्पर व्यवधान पैदा नहीं करते। आजकल संयुक्त प्रवर्धकों (एम्पलीफायरों) (संचालन योग्य एमपलीफायर) ने इनका स्थान ले लिया है। इन जालक्रमों का मिश्रित क्नसोलों में उपयोग किया जाता है।

Comedian
हास्य अभिनेता
विदूषक, दर्शकों को हँसाने वाले पात्र।

Command
समादेश, कमांड
1. सूक्ष्म-संसाधित्र (माइक्रोप्रोसेसर) के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक स्पंदन (पल्स) संकेत (सिगनल) अथवा संकेतों का समूह जो किसी संचालन को आरंभ करे, अथवा इसकी निरंतरता बनाए रखे, उसे समादेश कहते है। समादेश निर्दोश का समानार्थो शब्द नहीं है। 2. समादेश उस संचालन को इंगित करता है जिसका कार्यान्वयन किया जाता है।


logo