एक ऐसा यंत्र जो रबड़ सॉल्यूशन के बरीक रेशे से मकड़ी के कृत्रिम बनाता है। इसके लिए रबड़ सॉल्यूशन के पात्र को तेजी से घुमाया जाता है और उसमें से निकलने वाले रेशों को बिजली के पंखे की मदद से सतह विशेष पर फैलाया जाता है।
Cochlea
कर्णावर्त
कान का वह भाग जो सैद्धांतिक रूप से वर्णक्रम विश्लेषक के समान प्रक्रिया द्वारा संघटक आवृत्तियों का विभेदन करता है।
Cochlear Microphone
कर्णावर्ती माइक्रोफोन
बातचीत जैसे उद्दीपक की प्रतिक्रिया के फलस्वरूप बेसिलर झिल्ली में विस्थापन होता है। इसके दावारा सेलिया पर प्रतिबल दबाव पड़ता है, जो टेक्टोरियल झिल्ला से जुड़ी होती है। इस प्रतिबल के परिणामस्वरूप कर्णावर्तो माइक्रोफोनिक या कर्णावर्तो विभव के नाम से जानी जाने वाली एक प्रत्यावर्तो धारा कोशिकाओं में उत्पन्न होती है। 1930 में वीवर और ब्रो नामक अन्वेषकों ने आविष्कार किया कि बिल्ली के कान में की गई बातचीत को यदि इसकी कर्णवर्तो तांत्रिका के संकेतों (सिगनलों) से प्रवर्धित किया जाए, तब इन संकेतों (सिगनलों) का समझा जा सकता है। अनवेषकों के नाम पर इसे "वीवर-ब्रो" प्रभाव भी कहते हैं।
">
Cochlegram
कॉक्लियोग्राम
वैद्युत शारीरिक अनुक्रिया ऑडियोमीटरी नामक एक विस्तृत शाखा के अंतर्गत इलेक्ट्रो-कॉक्लियोग्रफी में 8वीं, तंत्रिका गतिविधि शक्यता का अभिलेखन और विश्लेषण। इस सूचना का एक अभिलेख कॉक्लियोग्राम कहलाता है। कॉक्लियोग्रां बनाने के लिए बच्चे को बेहोश कर के उसकी कर्ण-झिल्ली में एक इलेक्ट्रोड कर्णावर्तो तंत्रिका के सेकेतों (सिगनलों) को प्रवर्धित करना के लिए के लिए डाला जाता है। यद्यपि यह कुछ हद तक खतरनाक है फिर भी छोटे बच्चों में इसका उपयोग किया जाता है। इसके प्रयोग के बिना उनमें श्रवण-दोष ढूँढ पाना कठिन है।
C.O.D. Effect
सी.ओ.डी. प्रभाव
कार्टून (व्यंगयचित्र) फ्लिम आदि में हास्य प्रभावों को व्यापक बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए प्रभाव।
Code Numbering
संकेत संख्यांकन, कोड संख्यांकन
दो या उससे अधिक लंबाई की फिल्मों को फिल्मों को समक्रमिक बनाने के लिए ऊपर एक ही श्रृंखला के अंकों को क्रम से लिख देना।
Coercivity
निग्राहिता
चुंबकीय पदार्थ को प्रभावहीन बनाने के लिए आवश्यक चुंबकीय क्षेत्र। इसके बाध इसे सधन चुंबकीय क्षेत्र। इसके बाद इसे सधन चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है।
Coffee Table
कॉफी टेबल
सोफा या कोच के सामने पेय पदार्थ आदि रखने के लिए कम ऊँची टेबल, जिस पर ऐश ट्रे, पात्रिकाएँ, नाशता आदि रखा जाता है।
Coffer
मंजूषा
कीमती सामान रखने के लिए बना मजबूत जक्सा या अलमारी।
Coil
कुंडली
एक घुमावदार तार अथवा बिना घुमाव वाला तार जो धारा प्रवाह की अवस्था में लेकर चुंबकीय आभिवाह में वृद्धि करता है। इन कुंडलियों में प्रेरकता होता है तथा ये ए.सी. में कम प्रतिबाधा उत्पन्न करती है। प्रेरक प्रतिघात को इस प्रकार दर्शाया जाता है;
x=2πfl
जहॉ f = सांक्रिया की आवृत्ति
l = चुंबकीय उत्पदन