भट्टे में पकाई गई मिट्टी से बनी वस्तुएँ। इनमें बर्तन, टाइल्स आदि हो सकते है।
Ceramic Microphone
सिरेमिक माइक्रोफोन
चीनी मिट्टी के आवरण वाले माइक्रोफोन का प्रकार। कुछ विशिष्ट चीनी मिट्टी की सामग्री पर यांत्रिक बल लगाए जाने पर वोल्टेज उत्पन्न होती है। ध्वनि तरंगें एक डायफ्राम के माध्यम से यांत्रिक दबाव उत्पन्न करती हैं और उत्पन्न वोल्टेज संकेत (सिगनल) का प्रतिनिधित्व करती हैं। ये माइक्रोफोन कम खर्चिले होते हैं।
C Format
सी फॉर्मेट
यह एक इंचीय टेप, रील से रील, सोनी और एम्पेक्स द्वारा विकसित एनालॉग रिकॉर्डिग तकनीकों को उपयोग करते हुए उच्च गुणवत्ता का वीडियो रिकॉर्डिंग फॉर्मेट है।
Chair Launge
आरामकुर्सी
लेटने या पसरने के लिए बनी लंबी कुर्सो।
Chaitya
चैत्य
बौद्ध मंदिर जहाँ पर बौद्ध धर्मानुयायी आराधना करते हैं। बुद्ध की मूर्ति या प्रतीक चिह्न यहाँ आराधना के लिए रखे जाते हैं।
Chakra
चक्र
वर्तुलाकार या गोलाकार रचना।
Chamfer
तिरछा ढलवाँ किनारा
कोने से ढलवाँ या तिरछा बनाया किनारा या ढाँचाच
बाहर को मुड़ा हुआ।
Chandelier
झाड़ फानूस
झाड़ की शीशे के दुकड़ों और प्रिज्म से बना फानूश जो छत पर लटकाया जाता है जिसमें मोमबत्तियाँ या बिजली के बल्ब एक साथ जलाए जाते हैं।