logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Channel
चैनल
मिश्रित करने वाले कंसोल अथवा एक बहु-ट्रेक रिकार्डर में से जाने वाले समांतर मार्गो की संख्या, यथा-16 चैनल रिकार्डर में 16 चैनल होते हैं अर्थात् इसमें 16 रिकार्डिंग प्रवर्धक और 16 प्लेबैक प्रवर्धक होते हैं।

Character
पात्र
1. एक एनिमेटेड कार्टून व्यक्तित्व। 2. उपन्यास, नाटक में वर्णित व्यक्ति। 3. एक अभिनेता द्वारा अभिनीत भूमिका।

Character Generator
संकेत उत्पादक, केरेक्टर जेनरेटर, संप्रतीक जनित्र
एक ऐसी युक्ति जो प्रोडक्शन में उपयोग के लिए टेलीविजन के पर्दे पर सीधे इलेकट्रॉनिक पद्धति से अक्षरों या अन्य रेखाचित्रों को प्रदर्शित करता हैं।

Characteristic Impedence
अभिलाक्षणिक प्रतिबाधा, कैरेक्टरिस्टिक इंपीडेंस
यह एक युक्ति की एक संरचना प्रतिबाधा है। फिल्टरों के संदर्भ में ये स्रोत को प्रदान की गई निर्गत और निवेश प्रतिबाधाएँ और उनके पास बैंड के अंदर भार हैं।

Character Make-Up
पात्र रूप सज्जा
रूप सज्जा से किसी पात्र की उम्र, प्रजाति या चेहरे में बदलाव लाना। इसका मुख्य उद्देश्य कलाकार को उसकी भूमिका के अनुरूप चेहरा प्रदान करना होता है।

Character Sketches
पात्र रूपरेखा
एक एनिमेटेड कार्टुड व्यक्तित्व के चित्र जो उसके विशेष फीचर्स, अनुपात, हावभाव और कपड़ों को इंगित करते है।

Chart
चार्ट
उद्भासन शीट और शीटों के लिए प्रयुक्त एक पद।

Chateau
गढ़ी, सामंती गढ़ी
फ्रैंच ग्रामीण निवासच आमतौर पर सामंतों के द्वारा ग्राम या उपनगरों में बनी हवेलियाँ।

Chat Show
वार्ता-कार्यक्रम
टेलीविजन अथवा रेडियो प्रसारण जिसमें महत्वपूर्ण व्यक्तियों का अनौपचारिक साक्षात्कार किया जाता है।

Chatter
चैटर
चैटर लाउडस्पीकर ध्वनि कुंडली के ढीले घुमावों द्वारा उत्पन्न अवांधित ध्वनि कुंडली के ढीले घुमावों द्वारा उत्पन्न अवांछित ध्वनि और तरह पैक न की गई ट्रान्सफॉर्मर पटलिकओं द्वारा उत्पन्न ध्वनि 'चैटर' कहलाती हैं। इसी प्रकार की ध्वनि, कुंडली में धारा अपर्याप्त होने पर, रीड रिले द्वारा उत्पन्न होती है, इसे भी चैटर कहते हैं।


logo