logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cardiod
ह्दयाकार
कार्डिआइड पिक-अप क्षेत्र वाले माइक्रोफोन अर्थात् सामने से शक्तिशाली और पीछे से कमजोंर। ये माइक्रोफोन सट्रडियो से बाहर के स्थानों पर प्रयोग किए जाते हैं ताकि शोर के साथ विभेद किया जा सके।

Care
फिरकी, केयर
प्लास्टिक धुरी या फिरकी जिस पर फिल्म लिपटी हो। इसे बॉबिन भी कहते हैं।

Carrier Wave
कैरियर वेव
एकल आवृत्ति तरंग जो निहित सूचना वाली दूसरी तरंग को ले जाती है।

Cartridase
काट्रिडेज़
चंबकीय टेप रखने वाला केसा।

Carving
उत्कीर्णन, नक्काशी
काष्ठ, पत्थर, धातु आदि की वस्तु को धेनी या टांकी से तराशकर अलंकरण बनाने की क्रिया।

Casket
मंजूषा
लकड़ी, हाथी दाँत, बहुमूल्य धातुओं की सज्जित छोटी पेटिका या बक्सा।

Cassette
कैसेट
घरेलू मशीनों पर चलाया जाने वाला एक लोकप्रिय फिल्म रोल। एक सही, उचित माप के प्लास्टिक से बने डिब्बे में बंद होता है तथा विभिन्न रिकॉर्डिंग अवधियों में उपलब्ध होता है।

Cast
ढला हुआ
प्राय: प्लास्टर ऑफ पेरिस का हुआ किसी मूर्तिशिल्प का प्रतिरूप।

Casters(Castos)
चकरी
फर्निचर को घुमाने के लिए उसके आधार या पायों में लगे घुमावदार पहिए।

Catacomb
तलघर
प्राचीन रोम के भूगर्भित कक्ष समूह, जिसमें कब्रें बनी होती थीं। रोम ईसाइयों द्वारा मकबरे के रूप में या गोपनीय बैठक या छिपने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता था।


logo