logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Camera Carriage
कैमरा कैरिएज
एक एनिमेटेड स्टेंड के कॉलम अथवा कॉलमों पर आलंबित एक ऐसी चलनशील युक्ति जो कि कैमरे को ऊपर और नीचे करने और इधर-उधर ले जाने के लिए प्रयुक्त होती है।

Camera Log
कैमरा अभिलेख
विभिन्न प्रकाश परिस्थितियों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की फिल्मों के साथ एनिमेशन स्टेंड पर प्राप्त अनुकूलतम उदभासन का लिखित अभिलेख।

Cameraman
कैमरामैन
वह व्यक्ति जो टी.वी. अथवा फिल्म निर्माण हेतु कैमरे का व्यावसायिक उपयोग करता है।

Camera Tower
कैमरा मचान
एक ऐसा मचान जिस पर कैमरा रखकर ऊपर से छायांकन या फिल्मांकन किया जाता है।

Campanile
घंटे की मीनार, घंटा बुर्ज
गिरजाघर के ऊपरी भाग में बनी ऊँची मीनार या बुजौनुमा संरचना जिस पर घंटे लगे रहते है।

Candelabrum
दीपस्तंभ, दीपवृक्ष
कई शाखाओं वाला सजावटी मोमबत्तीदान, दीपदान या झाड़-फानूस।

Candle Stand
मोमबत्ती पटलिका
एक छोटा पटल जिस पर मोमबत्ती, फूलदान या छोटे सजावटी सामान रखे जाते है।

Candle Stick
मोमबत्तीदान
धातु, लकड़ी या चिकनी मिट्टी का बना खाँचा जिसका ऊपरी हिस्सा मोमबत्ती अटकाने के लिए खुला होता है और नीचे का हिस्सा सपाट होता है ताकि कहाँ भी रखा जा सके। यह अलंकृत भी हो सकता है।

Canned Effects
कैंड प्रभाव
पूर्ववत् रिकॉर्ड किए गए वे सभी प्रभाव जैसे-ताली बजाना, हँसना आदि जिनका श्रव्य-कार्यक्रम-उत्पादन में प्रयोग किया जाता है। इस प्रक्रिया को कैंड-प्रभाव कहा जाता है।

Canopy
कैनोपी, चँदोवा
दरवाजे, खिड़की आदि के ऊपर की छत से आगे की ओर निकला हिस्सा ; गद्दी के ऊपर खड़ा किया गया छोटा शामियाना।


logo