logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Commodity
पण्य, जिन्स
खरीदी-बेची जाने वाली कोई भी स्थूल वस्तु।

Commodity agreement
पण्य क़रार, जिन्स क़रार
दो या अधिक राष्ट्रों के बीच किया गया ऐसा क़रार जिसमें जिन्सों के उत्पादन, वितरण, भंडारण और क़ीमतों आदि से संबद्ध बातों का समावेश होता है। इसका उद्देश्य उत्पादक और उपभोक्ता देशों के हितों को ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादन, पूर्ति और क़ीमतों का नियमन करना है।

Commodity exchange
मंडी
जिन्स और अन्य पदार्थों के अगाऊ क्रय-विक्रय के निमित्त व्यापरियों का एक संगठित समूह। इसमें जिन्स को बाज़ार में नहीं लाया जाता अपितु उनकी मात्रा तथा किस्म संबंधी दस्तावेजों के आधार पर ही सौदे किए जाते हैं।

Common carrier
लोक-वाहन, लोक-वाहक
कोई ऐसा व्यक्ति या अभिकरण जो सरकार द्वारा प्रदत्त प्रमाणपत्र के अंतर्गत यात्रियों या माल के परिवहन का काम करता है और एक निर्धारित भाड़ा लेकर जनसाधारण की सेवा करता है।

Common seal
निगम-मुद्रा
किसी कंपनी द्वारा अपने दस्तावेज़ों, नोटिसों आदि पर लगाने के लिए तैयार कराई गई मोहर।

Common stock
सामान्य स्टाँक
अमरीकी उद्भव की अभिव्यक्ति जिसकी संकल्पना भारतीय परिप्रेक्ष्य में इक्विटी शेयर से मिलती-जुलती है।

Company
कंपनी
लाभार्जन के लिए स्थापित ऐसा स्वैच्छिक संगठन (i) जिसकी पूँजी अंतरणीय शेयरों में विभाजित हो; (ii) जिसके सदस्यों की देयता सीमित हो; (iii) जो निगमित निकाय हो; और (iv) जिसकी अपनी एक मोहर हो।
company के प्रमुख प्रकारों के लिए दे. closely held company, holding company, parent holding company, private company, public company, subsidiary company

Company store
कंपनी भंडार, कंपनी स्टोर
ऐसी दुकान जिसका स्वामित्व और संचालन कंपनी के हाथ में होता है और जो कर्मचारियों के हितार्थ चलाई जाती है।

Comparative trading account
तुलनात्मक व्यापार-लेखा
ऐसी व्यापार-लेखा जिसमें गत वर्षों की संगत रक़में लिखने के लिए अतिरिक्त ख़ाने दिए रहते हैं ताकि प्रतिष्ठान के वर्तमान वर्ष के कार्य की मदवार तुलना गत वर्षों से की जा सके।

Compensating error
प्रतिपूरक त्रुटि
लेखाकरण के संदर्भ में : ऐसी त्रुटि जिसके बराबर की राशि की त्रुटि संयोगवश उसकी विपरीत दिशा में भी हो गई है। इसके परिणाम स्वरूप दोनों त्रुटियाँ एक दूसरे को निष्प्रभावित कर देती हैं और लेखाकरण त्रुटिपूर्ण होते हुए भी जोड़ मिल जाते हैं तथा त्रुटि का आभास नहीं होता।


logo