संविदा के मुख्य उद्देश्य से संबद्ध आवश्यक बातें जिनकी पूर्ति न किए जाने पर आर्त पक्ष संविदा को भंग मान सकता है;
शर्त व्यक्त हो सकती है अथवा निहित।
तुल. दे. warranty (अ)
Conditional acceptance
सापेक्ष सकार, सापेक्ष स्वाकृति
ऐसी स्वीकृति जिसे देते समय यह शर्त लगा दी गई हो कि बिल अथवा हुंडी का भुगतान किसी घटना विशेष के घटित होने पर किया जाएगा।
Conditional endorsement
शर्ती बेचान, शर्ती पृष्ठांकन, सशर्त पृष्ठांकन
ऐसा पृष्ठांकन जिसमें पृष्ठांकक अपनी देयता को सीमित अथवा समाप्त कर देता है। यह 'प्रतिबंधी पृष्ठांकन' से इस अर्थ में भिन्न है कि प्रतिबंधी पृष्ठांकन में परक्रामण मर्यादित कर दिया जाता है जबकि 'शर्ती पृष्ठांकन' में परक्रामण पर कोई बंदिश नहीं लगाई जाती; इसमें तो पृष्ठांकक केवल अपनी देयता को मर्यादित करता है।
Conscience money
ईमानी अदायगी
कर की ऐसी रक़म जिसे समय पर जमा नहीं कराया गया किंतु जिसे अब अपने आत्मसंतोष के लिए करदाता ने स्वयं ही जमा करा दिया है।
रेल परिवहन के सन्दर्भ में : बिना टिकट यात्रा कर लेने के बाद यात्री द्वारा बतौर प्रायश्चित्त रेल अधिकारियों को भेजा गया किराया।
Consideration
प्रतिफल
जब प्रतिज्ञाकर्ता की इच्छा पर प्रतिज्ञाती या किसी अन्य व्यक्ति ने कोई काम किया है या करने से अपने को विरत रखा है, अथवा वह कोई काम करता है या करने से अपने को विरत रखता है, अथवा करने या करने से अपने को विरत रखने का वायदा करता है तो ऐसा काम या उससे विरति या वायदा प्रतिज्ञाकर्ता के वायदे का "प्रतिफल" कहलाता है।
">
Consignee
परेषिती, माल पाने वाला
वह फ़र्म या व्यक्ति जिसके नाम किसी माल की बिल्टी भेजी जाती है और जिसे उस माल की सुपुर्दगी लेने का हक़ होता है। यह आवस्यक नहीं कि वह उस माल का ख़रीदार भी हो।
Consignment
परेषण, भेजा हुआ माल, चलानी
एक स्थान से दूसरे स्थान को विक्रयार्थ भेजा जाने वाला माल।
Consignor
परेषक, माल भेजने वाला
सामान्यतः वह फ़र्म या व्यक्ति जो माल भेजता है अथवा जो ढुलाई के लिए उसे किसी वाहन के सुपुर्द करता है। विशेष अर्थ में, वह व्यक्ति या प्रतिष्ठान जो माल के स्वामी की हैसियत से किसी वितरक या एजेन्ट को विक्रयार्थ माल भेजता है।