logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Closing balance
इतिशेष; रोकड़ बाक़ी
इतिशेष : लेखा-संवरण के समय किसी लेखे का शेष।
रोकड़ बाक़ी : रोकड़ बही का शेष अर्थात् ख़ज़ांची के पास नक़दी।

Closing entry
संवरण-प्रविष्टि
लेखा-अवधि की समाप्ति पर लेखाओं का संवरण करते समय उनके शेषों को अंतिम लेखाओं में अंतरित करने के लिए की गई प्रविष्टि।

Closing price
बंद भाव
बाज़ार में कार्य-दिन की समाप्ति के समय किसी जिन्स या शेयर की अंतिम ख़रीद-बेच जिस भाव पर हो, वह उस दिन का 'बंद भाव' कहलाता है।

Co-adventures
सह उद्यमी
साझे में कोई व्यापार या सौदे संपन्न करने वाले दो या दो से अधिक व्यक्ति।

Coastal trade
तटीय व्यापार
एक ही देश के विभिन्न पत्तनों के बीच चलने वाला देशीय व्यापार।

Coin
सिक्का, टंक
धातु-खंड जिस पर उसका विनिमय-मूल्य एवं राजचिह्न अंकित करके उसे राज्यादेश से मुद्रा के रूप में प्रयोग के लिए जारी किया गया है।
coin के प्रमुख प्रकारों के लिए दे. standard coin, token coin

Coinage
सिक्का-ढलाई, टंकण
धातु-मुद्रा ढालने की प्रक्रिया।

Co-insurance
सहबीमा
संपत्ति बीमा पॉलिसी (प्रायः अग्नि बीमा पॉलिसी) का एक प्रावधान जिसके अनसार संपत्ति के स्वामी को बीमाकृत संपत्ति के मूल्य के एक निर्दिष्ट प्रतिशत तक की हानि या क्षति होने पर वह स्वयं वहन करनी होती है। इसके बदले बीमा कंपनी प्रीमियम में कुछ कमी कर देती है।

Collateral security
संपार्श्विक प्रतिभूति
वह संपत्ति जिसे आड़ रखकर क़र्ज़ लिया गया है।

Collection
वसूली, उगाही
किसी चैक, ड्राफ्ट़, हुंडी, किराया, ब्याज, लाभांश, प्रीमियम आदि की रक़म लेने के लिए अदाकर्ता के समक्ष माँग प्रस्तुत करना और रक़म प्राप्त करना;
इस प्रकार प्राप्त रक़म।


logo