संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के टैरिडोस्पर्मैंलीजगण का एक अनंतिम वंश। कार्बंनी युग के इन परागधारी अंगों में संबीजानुधानी (सिनैन्जियम) अर-सममित होती है।
Calathospermum
कैलैथॉस्पर्मम
संवहमी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के टेरिडोस्पर्मेलीज गण का एक अनंतिम वंश। कार्बनी युग के इन क्यूप्यूलों में अनेकों बीजाणु होते हैं।
Calcareous sinter
चूनामय सिन्टर
=tufa
Callipteridium
कैलिप्टेरीडियम
पैलियोजोइक युगीन पर्णांगवत् पर्णों का एक वंश। ऐलीथॉप्टेरिस सरीखे इन पर्णों की पिच्छिकाएँ अपेक्षाकृत छोटी होती हैं।
Callistophytaceae
कैलिस्टोफाइटेसी
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक कुल। कार्बनी युग के इस कुल का प्रारूपिक वंश कैलिस्टोफाइटान है।
Callistophyton
कैलिस्टोफाइटॉन
संवहनी पादपों के जिम्मोस्पर्मोप्सिडा वर्ग के टेरिडोस्पर्मेलीज गण का एक वंश। कार्बनी युग के इन छोटे शाखित क्षुपों में दूर दूर पर स्थित पिच्छकित पर्ण होते हैं।
Callixylon
कैलिक्सिलॉन
संवहनी पादपों के प्रोजिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक अनंतिम वंश। डिवोनियन युग की इन टहनियों के अक्षों में सुस्पष्ट मज्जा होती है तथा इनमें ऐलीथॉप्टेरिस नामक पत्तियाँ लगी मिली हैं।
Call spermarion
कैलोस्पर्मेरियॉन
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के टेरिडोस्पर्मेलीज गण का एक अनंतिम वंश। कार्बनी युग के ये बीजाण्ड द्विपार्श्विकतः सममित होते हैं।
Callumispora
कैलमीस्पोरा
अधोप्रभाग लैवीगाटी का एक परागाणु वंश जिसमें बीजाणु की परिरेखा वृत्ताकार होती है।
Calymmatothecee
कैलीमैटोथीका
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के लाइजिनोप्टेरिडेसी कुल का एक अनंतिम वंश। कार्बनी युग के ये क्युप्यूल ट्यूलिप सरीखे होते हैं। अधिकांश वैज्ञानिकों की यह मान्यता है कि लाईजिनॉप्टेरिस (तना) लेजीनोस्टोमा (बीजाण्ड) तथा स्फीनॉप्टेरिस (पर्ण) तथा कैलीमैटोथीका (क्यूप्यूल) एक ही पौधा है तथा कैलीमैटोथिका ही उस का वैध नाम है।