(परागाणु) जिसमें ध्रुव तो हों पर आसानी से दिखाई न दें।
Cryptosaccate
गूढ़कोषी
(परागाणु) जिसमें कोष (सैक्कस) तो हों किन्तु आसानी से दिखाई न दें।
Cryptosaccus
गूढ़कोष
आसानी से न दिखाई देने वाला कोष (सैक्कस)।
Ctenis
टेनिस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के निलसोनिएलीज़ गण का एक वंश। मीसोजोइक युग की ये पत्तियाँ लम्बी तथा पिच्छकी होती हैं।
Cupressinocladus
क्यूप्रेसिनोक्लैडस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कोनीफरेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। जुरैसिक युग की इन टहनियों में छोटी-छोटी क्रासित पत्तियाँ होती हैं।
Cupressinostrobus
क्यूप्रेसिनोस्ट्रोबस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कोनीफरेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। क्रिटेशस युग के इन शंकु-शल्क संमिश्रों में प्रतिशल्क दो बीजाणु होते हैं।
Cupressinoxylon
क्युप्रेसिनोक्सिलॉन
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कोनीफरेलीज गण का एक अनंतिम वंश। जुरैसिक युग के इन दारुओं में सामान्यतः रेज़िन नलिकाएँ नहीं होतीं।
Cupule
क्युप्यूल
प्यालीनुमाँ संरक्षी आवरण, विशेषकर डिवोनियन युग के टेरिडोस्पर्मो के बीज को आवृत करने वाला अंश। यह आवृतबीजियों के बीज कवच (इंटेगुमेन्ट) सरीखा अंश है जिसमें एक से अनेक बीज होते है।
Curvatura
वक्रिलताएँ
परागाण के बाह्यचोल (एक्साइन) पर दीखने वाली टेढ़ी-मेढ़ी रेखाएँ।
Cuticle
क्यूटिकल, उपत्वचा
बाह्यत्वचा (एपिडर्मिस) के बाहर का क्यूटिन नामक वसा पदार्थ से बना आवरक स्तर। इसमें कोशिकाओं तथा रंध्र सम्मिश्र आदि के लक्षण विलुप्त पौधों के विषय में महत्वपूर्ण सूचना प्रदान करते हैं।