संवहनी पादपों के स्फीनॉप्सिडा वर्ग के इक्वीसिटैलीज गण का एक कुल जिसका प्रारूपिक वंश केलेमाइटीज है।
Calamitean
कैलेमाइटीज़ संबंधी, केलेमाइटीज़ वत्
कैलेमाइटीज संबंधी या केलेमाइटीज सरीखा।
Calamites
कैलेमाइटीज़
संवहनी पादपों के स्फीनॉप्सिडा वर्ग के इक्वीसिटेलीज गण के कैलेमाइटेसी कुल का एक वंश। कार्बनी युग के इन ऊँचे वृक्षों का तना पतला तथा जुड़ा हुआ होता है।
Calamocarpon
कैलैमोकार्पोन
संवहनी पादपों के स्फीनॉप्सिडा वर्ग का एक अनंतिम वंश। कार्बनी युग के ये शंकु विषमबीजाणवी होते हैं।
Calamodendron
कैलैमोडेन्ड्रॉन
संवहनी पादपों के स्फीनॉप्सिडा वर्ग के इक्वीसिटेलीज गण का एक वंश। कार्बनी युग के ये तने कैलेमाइटीज सरीखे होते हैं।
Calamophyton
कैलैमोफाइटॉन
संवहनी पादपों के स्पीनॉप्सिडा वर्ग के हाइनिएलीज गण का एक वंश। डिवोनियन युग के इन पौधों के अक्ष अंगुलिवत् विभाजित होते हैं।
Calamopityaceae
कैलैमोपिट्येसी
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक अनन्तिक कुल। डिवोनियन कार्बनी युग के ये तने तथा पर्णवृन्त एकरंभी होते हैं।
Calamopitys
कैलैमोपिटिस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कैलैमोपिट्येसी कुल का एक अनंतिम वंश। डिवोनियन कार्बनी युग के इन स्तंभं खंडों में मिश्र मज्जा तथा त्रिकोणाकार रंभ होता है।
Calamostachys
कैलैमोस्टैकिस
संवहनी पादपों के स्फीनॉप्सिडा वर्ग का एक वंश। कार्बनी युग के ये शंकु कैलेमाइटीज जैसे होते हैं। इनमें सम और विषम दोनों प्रकार की बीजाणुधानियाँ पाई जाती हैं।