संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के केटोनिएलीज गण का एक वंश। ट्राइएसिक-क्रिटेशस युग के इन पुंबीजाणुधानीधरों में चार बीजाणुधानियाँ होती हैं।
Caytonia
केटोनिया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के केटोनिएलीज गण का एक वंश। ट्राइएसिक-क्रिटेशस युग के इन गुरु बीजाणु पर्णों में सवृन्त क्यूप्यूल होते हैं।
Caytoniaceae
केटोनिएसी
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के केटोनिएलीज गण का एक कुल। मीसोजोइक युगीन इस कुल के प्रतिनिधि हैं सैजीनॉप्टेरिस (पत्तियाँ) केटोनिया (बीजाण्डधारी अंग) तथा केटोनैन्थस (परागधारी अंग)
Caytoniales
केटोनिएलीज़
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक गण। मीसोजोइक युगीन इस गण के तीन कुल हैं - केटोनिएसी, कोरिस्टोस्पर्मेसी तथा पेल्टास्पर्मेसी।
Cellulose sheet technique
सैलुलोज चादर प्रविधि
अश्मीभूताश्मों के सेक्शन बनाने की एक पील विधि, जिसमें सेलुलोस ऐसीटेट की एक परत को उपचारित नमूने के ऊपर फैला कर सूखने के बाद एक पतले फिल्म के रूप में उतार लिया जाता है।
Cenophytic
सीनोफिटिक
सीनोज़ोइक के स्थान पर प्रयोग के लिए प्रस्तावित शब्द। भूवैज्ञानिक अतीत में पादप जगत के परिवर्तन जन्तु जगत के परिवर्तनों से पूर्व घटित हुए। इसी कारण सीनोफिटिक में मीसोजोइक का उपरि क्रिटेशस भी सम्मिलित है।
Cenozoic
सीनोज़ोइक
1. आधुनिकतम शैल समूह जो लगभग 64 लाख वर्ष से आज तक बने हैं। इसमें घास तथा पुष्पी पादपों का प्राचुर्य रहा।
Centrarch
मध्यादिदारुप
(जाइलम या रंभ) जिसमें आदिदारु (प्रोटोज़ाइलम) ठोस ज़ाइलम के बीच में स्थित हो। ऐसी स्थिति में मज्जा (पिथ) नहीं होती है। उदा. ट्राइमेरोफोइटॉप्सिडा के तने का रंग।