logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Carinal canal
कूटकी नलिका
स्फीनॉप्सिडा वर्ग के तनों में पाई जाने वाली नालियाँ जो स्तम्भ- वर्धन के दौरान बनती हैं।

Carinimurate
कूटकित म्यूरसी
(परागाणु) जिनके म्यूरसों में उभार हों।

Carnisporites
कार्नीस्पोराइटीज़
परागाणु-अधोप्रभाग ऑरीकुलाटी का एक वंश।

Carnoconites
कार्नोकोनाइटीज़
संवही पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के पेन्टोजाइलेलीज गण का एक अनंतिम वंश। जुरैसिक युग के ये बीजधारी अंग शाखित वृन्त के सिरों पर लगे हुए शंकु हैं।

Caryosphaeroides
कैर्योस्फीरॉइडीज़
हरित शैवालों का एक वंश। प्रीकैम्ब्रियन युग के ये शैवाल क्लोरेला सरीखी कोशिकाएँ होते हैं।

Cast
संचक
एक जीवाश्म प्रकार, जो अवसादन के दौरान शैल के अंतस्थ पादप के सड़गल जाने पर उस रिक्ति के मृदा से भर जाने पर बनता है। मृदा कठोर हो जाती है और इसमें पादप का साँचा आ जाता है।

Cataphyll
अपपर्ण
सामान्य पत्रों के निकलने के पूर्व बनने वाले छोटे-छोटे शल्क पत्र जो साइकेडेलीज़ के पर्णाधारों में पाए जाते हैं।

Cataporate
अधोपोरसी
(परागाणु) जिसमें निचले सिरे पर छिद्र हो।

Cathaysia flora
कैथ्यासिया वनस्पति जात
दक्षिण पूर्व एशिया व पूर्वी चीन की पैलियोज़ोइक युगीन एक वनस्पति जात जिसका एक प्रमुख सदस्य जाइगैन्टॉप्टेरिस था

Caulerpites
कौलर्पिटीज़
एक हरित शैवाल वंश। मायोसीन युग के ये शैवाल आधुनिक शैवाल कौलर्पा सरीखे थे।


logo