logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Contact area
संपर्क क्षेत्र
बीजाणु चतुष्क (टेट्रैड) के बीजाणु में वह स्थान जहाँ पर वे दुसरे बीजाणु के संपर्क में थे।

Contact feature
संपर्क अंक
चतुष्क (टेट्रैड) के बीजाणु पर के अन्य बीजाणुओं के संपर्क में स्थित होने के कारण संपर्क क्षेत्र में बना विशेष चिह्न। उदा. त्रिअरी चिह्न।

Contour
कंटूर
परागाणु के मध्यवर्ती तल की रूपरेखा।

Cooksonia
कुकसोनिया
संवंहनी पादपों के राइनिऑप्सिडा वर्ग का एक वंश। साइल्यूरियर डिवोनियन युग के इन छोटे पौधों में नग्न,शाखित अक्ष होता है।

Copericytic
सहपरिकोशिकीय
(रंध्र सम्मिश्र) ऐसा परिकोशिकीय (पेरिसिटिक) जिसमें चारों तरफ से घेरे रहने वाली सहायक कोशिका के अतिरिक्त द्वार कोशिका से दूरस्थ दिशा में एक अर्धचन्द्राकार कोशिका भी होती है।

Copolocytic
सहपोलोसिटिक
(रंध्र सम्मिश्र) ऐसा पोलोसिटिक जिसमें चारों तरफ से घेरे रहने वाली सहायक कोशिका के अतिकिक्त द्वार कोशिका से दूरस्थ दिशा में एक अर्धचन्द्राकार कोशिका भी होती है।

Cordaianthus
कोर्डेएन्थस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कार्टेडेलीज गण का एक वंश। कार्बनी युग के इन जननांगधारी अंगों में प्राथमिक अक्ष से द्वितीयक शाखाएँ निकलती हैं।

Cordaicladus
कॉर्डेक्लैडस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कार्डेटेलीज गण का एक अंनतिम वंश। कार्बनी युग के ये शाखा-संपीडाश्म पत्रहीन होते हैं।

Cordaioxylon
कॉर्डेऑक्सिलॉन
संवंहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कार्डेटेलीज गण का एक अंनतिम वंश। कार्बनी युग के ये दारु इस गण के कई वंशों को समाहित करते हैं।

Cordaitales
कॉर्डेटेलीज़
संवंहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक गण। ये पौधे कार्बनी युग में आविर्मूत हुए और पर्मियन युग तक चले। इन वृक्षों में एकलाक्षी तने सर्पिल क्रम में विन्यस्त पत्तियाँ तथा दलदली आवास के अनुरूप जड़ें थीं। मुख्य वंश है कार्डेटीज़ (तना), एमाइलॉन (जड़) कार्डेऑक्सिलॉन (दारु), कार्डेएन्थस (पुष्पक्रम) आदि।


logo