logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Cordaites
कॉर्डेटीज
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कार्डेटेलीज गण का एक वंश। कार्बनी युग के ये वृक्ष एकलाक्षी होते हैं तथा इनकी पत्तियाँ अवृन्त व समान्तर शिर विन्यास वाली होती हैं।

Coriaceous
चर्मिल
(पत्ती) चमड़े जैसी।

Cork cambium
कागएधा
कॉर्क बनाने वाला विभज्योतक।

Corona
किरीट
मुकुट जैसी कोई संरचन, जैसे ;-

Coronati
कॉरोनाटी
परागाणु उप अधोप्रभाग जिसमें किरीटधारी बीजाणु सम्मिलित हैं। उदा. एक्वीट्राइरैडाइटीज़।

Corpus
पिंड, काय
बीजाणु का केन्द्रीय भाग।

Corystospermaceeae
कोरिस्टोस्पर्मेसी
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कीटोनिएलीज़ गण का एक कुल। ट्राइएसिक युग के इस कुल के मुख्य वंश हैं :- डाइक्रोइडियम, स्टेनॉप्टेरिस (पत्तियाँ) टेरुकस (पुंबीजाणु पर्ण) और अमकोमेसिया (स्त्रीबीजाणुपर्ण)।

Costa
पर्शुका
पसली सरीखी कोई संरचना; जैसे अंतः एक्साइन की पृथुलताएँ जो अंकुरण छिद्र के नीचे होती हैं।

Costa colpi
कॉल्पस-पर्शुका
कॉल्पस को घेरे रहने वाली पसली सरीखी संरचनाएँ।

Costa pori
पोरस पर्शुका
पोरस को घेरे रहने वाली पसली सरीखी संरचनाएँ।


logo