logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Cladoxylales
क्लैडॉक्सिलेलीज
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग का एक गण। डिवोनियन कार्बनी युग के ये पादप आदिम संवहनी पादप हैं। प्रमुख वंश हैं क्लैडोक्सिलॉन, जीनोक्लैडिया आदि।

Cladoxylon
क्लैडॉक्सिलॉन
संवहनी पादप के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग के क्लैडोक्सिलेलीज गण का एक वंश। डिवोनियन युगीन ये तने अंगुलिवत् शाखित होते हैं।

Class
वर्ग
जीवों के वर्गीकरण की एक कोटि जो प्रभाग (डिविजन) से नीचे और गण (ऑईर) से ऊपर है अर्थात् कई गण मिलकर एक वर्ग बनाते हैं और कई वर्ग मिलकर एक प्रभाग। पादप वर्गों के नाम के अन्त में ऑप्सिडा लगता है। उदा. लाइकॉप्सिडा।

Classopollis
क्लासोपोलिस
परागाणु अधोप्रभाग सर्कमपॉलिनी का एक वंश।

Clava
गदा
परागाणु एक्साइन का मुद्गर-जैसा बाहरी अवयव।

Clepsidroid
क्लैस्पीड्रॉइड, रेत घड़ी सम
रेत घड़ी (hour glass) के आकार का; जैसे अनुप्रस्थ काट में अधिकांश ज़ाइगॉप्टेरिडेसी के पर्णारेश।

Clepsidroideae
क्लैप्सीड्रॉइडी
संवहनी पादपों के फिलिकाप्सिडा वर्ग का एक उपकुल। पर्मियन कार्बनी युग के इन पौधों में पर्णारेश (लीफट्रेस) अनुप्रस्थ काट में रेतघड़ी सरीखे दीखते हैं

Clepsidropsis
क्लैप्सीड्रॉप्सिस
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग का एक वंश। कार्बनी युग के इन पौधों में जाइलम तारकाकार तथा पर्णारेश रेतघड़ी के आकार के होते हैं।

Climate indicators
जलवायु सूचक
युग विशेष की जलवायु को इंगित करने वाले जीवाश्म। उदा. दक्षिणी ध्रुव प्रदेश में ताड़ के जीवाश्म जो यह दर्शाते हैं कि किसी समय में वहाँ उष्ण जलवायु रहीं होगी।

Coal
कोयला
अतीत में वनों के अश्मीभवन से बने जीवाश्म जिसमें से पादपों के अवशेष मिलते हैं।


logo