गेंद के रूप में अश्मीभूत पदार्थ जो कोयला संस्तरों में मिलता है। इसमें पादपों के संरक्षित अंश मिलते हैं।
Coaxillocytic
सहऐक्सिलोसिटिक
(रंध्र सम्मिश्र) ऐसा ऐक्सिलोसिटिक, जिसमें सहायक कोशिका के अतिरिक्त एक अर्धचन्द्राकार कोशिका भी होती है।
Codonotheca
कोडोनोयीका
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के टेरिडोस्पर्मेलीज गण का एक वंश। पैलियोजोइक युग के इन परागधारी अंगों पर 6 बीजाणुधानियाँ होती हैं जो आधार पर जुड़ी हुई होती हैं।
Coenopteridales
सीनोप्टेरिडेलीज़
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग का एक गण। डिवोनियन-पर्मियन युग के इन प्राक्पर्णों में फलक नहीं होता।
Collenehyma
स्थूलकोणोतक
बाह्य त्वचा के नीचे एक जीवित ऊतक जिसकी कोशिकाएँ कोणों में स्थूल होती हैं।
Collenia
कॉलेनिया
एक हरित शैवाल वंश। प्राक कैम्ब्रियन तथा कैम्ब्रियन युग का यह स्ट्रोमैटोलाइट स्तरों की आयु निर्धारण में काम आता है।
Collum
ग्रीवा
पाइलम की छड़ जैसी गर्दन।
Colpate
कॉल्पसी
(परागाणु) जिसमें कॉल्पस हो।
Colpodexylon
कॉल्पोडेक्सिलॉन
संवहनी पादपों के लाइकॉप्सिडा वर्ग का एक वंश। डिवोनियन युग के इन शाखित अक्षों में त्रिभाजित पर्ण होते हैं।