logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Colpoid
कॉल्पसाभ
(द्वारक) कॉल्पस सरीखे।

Colporate
काल्पोरेट, मुखयुक्त कॉल्पसी
(परागाणु) जिसमें मुखवाले कॉल्पस हो।

Colpoxylon
काल्पोक्सिलॉन
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के टेरिडोस्पर्मेलीज़ गण का एक वंश। पर्मियन युग के इन तनों में संवहन-तंत्र-हीन केन्द्रीय मृदूतक के चारों ओर संवहनी तत्व होते हैं।

Colpus
कॉल्पस
परागकण की एक्साइन में लम्बाईवार विन्यस्त्र खात, जिसमें अंकुरण छिद्र होता है। यह एक झिल्ली से ढका रहता है।

Colpus transversalis
अनुप्रस्थ कॉल्पस
कॉल्पस के नीचे, इससे समकोण बनाता हुआ परागकण की एन्टाइन का खात।

Columellla
स्तंभिका
स्तंभ सरीख कोई अंग, जैसे बीजाणुधानी के मध्य का बन्ध्य भाग या एक्टेक्साइन की परतों के बीच छोटे-छोटे स्तंभ।

Compaction
संहनन
जीवाश्मीभवन क्रिया के दौरान अवसाद के बोझ से पादप अंग का चपटा हो जाना।

Compression
(1) संपीडाश्म, (2) संपीडन
(1) जीवाश्म का एक प्रकार जो अवसाद के बोझ से चपटा हो गया हो तथा जिसकी रचना अस्पष्ट हो गई हो।

Concavipollis
कनकेवीपोलिस
परागाणु प्रभाग पोरोसेज, उप प्रभाग ट्राइपोरिनीज का एक वंश।

Concavisporites
कनकेवीस्पोराइटीज़
परागाणु अधोप्रभाग लेवीगाटी का एक वंश। इस बीजाणु की परिरेखा त्रिकोणाकार या उपवृत्ताकार होती है।


logo