logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Canalula
वलयक
कुछ परागों में पाए जाने वाले पतले छल्ले।

Cap
टोपी =cappa

Cappa
टोपी
कुछ सकोष पराग-कणों के निकटस्थ सिरे पर का मोटा-सा क्षेत्र।

Cappula
टोपिका
कुछ सकोष पराग-कोण के दूरस्थ सिरे पर का मोटा-सा क्षेत्र।

Cappus
टोपी =cappa

Caput
कैपुट
पाइलम का फूला हुआ शीर्ष।

Carboniferous
कार्बनी
1. पेलियोजोइक शैल समुहों का एक प्रभाग। 28 से 34 1/2 करोड़ वर्ष पूर्व बने इन शैलों में कोयले का बाहुल्य है।

Carbonisation
कार्बनीकरण
जीवाश्मीभवम की एक प्रक्रिया जिसमें जैवांश का इतना अधिक अपक्षय तथा विघटन हो जाता है कि विलुप्त जीव का संकेत केवल कार्बनी अवशेषों से ही मिलता है।

Cardiocarp
हृद्फलिका
कॉर्डेटेलीज गण का चपटा, पक्षयुक्त हृदयाकार फल।

Cardiocarpus
कार्डियोकार्पस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कार्डेटेलीज गण का एक वंश। कार्बनी युग के ये बीज और बीजाण्ड द्वि-पार्श्विक सममिति दर्शाते हैं।


logo