आकाशी श्रेष्ठता, हवार्ह श्रेष्ठता हवाई उड़ानों, वायुयानों, बमबार लड़ाकू यानों विषयक तथा आकाश से धरती पर मार करने की उच्चतर क्षमता।
Air surveillance
नभीय निगरानी किसी देश द्वारा अपनी सुरक्षा के लिए उन प्रदेशों एवं भूभागों का निरीक्षण करना जिनसे देश के लिए सामरिक महत्व के तथ्य प्राप्त किए जा सकते हैं। वर्तमान काल में वायुयान के साथ-साथ यह कार्य अंतरिक्ष में छोड़े गए कृत्रिम उपग्रहों द्वारा भी किया जा रहा है।
Air umbrella
हवाई छतरी जल सेना और स्थल सेना की आक्रामक संक्रिया में वायुसेना द्वारा सहायता एवं संरक्षण प्रदान किया जाना।
Air warfare
आकाशी युद्ध, हवाई युद्ध विरोधी वायु सेनाओं के बीच वायुयानों द्वारा हुआ युद्ध जिसमें प्रक्षेपास्त्रों, बमों आदि का प्रयोग किया जाता है और जिसका उद्देश्य धरती पर शत्रुपक्ष के सैन्यबल का विनाश कर देना होता है।
Alarmist propaganda
भयोत्पादक प्रचार किसी नीति, स्थिति, घटना या विशिष्ट विषय के संदर्भ में भय और उत्तेजना फैलाने अथवा मनोबल तोड़ने के उद्देश्य से किया गया दुष्प्रचार।
Al-Fatah
अलफ़तह, फिलिस्तीनी विमुक्ति मोर्चा फिलिस्तीनी सैनिकों का संगठित सशस्त्र गुट जो इज़राइल के विरुद्ध आतंकवादी कार्रवाई करता रहा है और जो फिलिस्तीन को यहूदियों से स्वतंत्र कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
Alliance
सहबंध दो या अधिक राज्यों के मध्य ऐसा गुप्त अथवा सार्वजनिक औपचारिक समझौता जिसके अंतर्गत ये राज्य किसी सामान्य लक्ष्य अथवा नीति की पूर्ति के लिए तथा परस्पर सैनिक अथवा राजनयिक सहायता देने हेतु बचनबद्ध होते हैं। साधारणतया सहबंध का उद्देश्य अन्य राज्यों के विरुद्ध संविदाकारी राज्यों की संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखना होता है।
Alliance for progress
प्रगति के लिए सहबंध कैनेडी प्रशासन द्वारा विकसित लातीनी अमेरिका के राज्यों के लिए वैदेशिक सहायता का कार्यक्रम।
Allied and associate powers (= allied nations)
मित्र एवं सहचारी शक्तियां दो महायुद्धों में जर्मनी और उससे संबद्ध राष्ट्रों के विरुद्ध संगठित राष्ट्रों का गठबंधन जिन्हें मित्रराष्ट्र कहा गया। प्रथम महायुद्ध में इस प्रकार 26 राष्ट्र संबद्ध हुए जिनमें पाँच प्रमुख राष्ट्र ही मित्रराष्ट्र कहे जाते थे जो इस प्रकार हैं अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन, फ्रांस हटली और ज्ञापान। इसके अतिरिक्त 21 सहबद्ध तथा सहयोगी राष्ट्र थे जिनके नाम इस प्रकार है: बेल्जियम, बोलिविया, ब्राजील, चीन, क्यूबा, चेकोस्लोवाकिया, इक्वेडर, यूनान, ग्वाटेमाला, हौंडुरस, लायबेरिया, निकारागुआ, पनामा, पेरू6, पौलेंड, पुर्तगाल, रूमानिया, युगोस्लाविया, श्याम तथा उरूगवे। परन्तु द्वितीय महायुद्ध में प्रमुख राष्ट्रों में संयुक्त राज्य अमेरिका, सोवियत संघ, ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ही थे।
Allied Council
मित्र राष्ट्र परिषद् द्वितीय महायुद्ध के खत्म होने पर मित्र राष्ट्रों द्वारा गठित परिषद जिसे पराजित राज्यों के विषय में सभी नीति संबंधी निर्णय लेने के अधिकार थे। इस प्रकार की दो परिषदों का गठन किया गया था, एक जर्मनी के लिए जिसके सदस्य थे संयुक्त राज्य अमेरिका, सोवियत संघ, ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस। दूसरी परिषद जापान के लिए गठित की गई थी परन्तु इसमें फ्रांस के स्थान पर चीन को रखा गया था।