logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

alphabetical index
वर्णानुक्रमणिका प्रलेख या पुस्तक से चुने ए शब्दों अथवा किसी पुस्तकालय में रखे गए प्रलेखों से संबंधित सूचना की वर्ण क्रमानुसार व्यवस्थित सूची।

alphabetical subject catalogue
अनुवर्णिक विषयसूची वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित विषयवार सूची।

alphabetico-classed catalogue
आनुवर्णिक वर्गीकृत सूची ऐसी सूची जिसमें मुख्य शीर्षक के अंतर्गत वर्ण क्रम से दी गई प्रविष्टियां पुनः विषयवार वर्णक्रम से ही वर्गीकृत होती हैं।

alphabetization
आनुवर्णीकरण, वर्णानुक्रमण शब्द, नाम तथा वाक्यांशों की सूची को वर्णमाला के वर्णों के क्रम से व्यवस्थित करने की क्रिया।

alternative location
वैकल्पिक स्थान वर्गीकरण पद्धति में किसी विषय विशेष को भिन्न मानकर उसके लिए सामान्य के अतिरिक्त दूसरा स्थान नियत करना।

alternative title
वैकल्पिक आख्या पुस्तक के मुख्य शीर्षक के साथ या अथवा आदि शब्द लगाकर दिया गया अन्य शीर्षक।

ambiguous title
संदिग्ध आख्या ऐसा अस्पष्ट शीर्षक जो भ्रमात्मक हो। सूचीपत्र में ऐसे शीर्षक के तुरन्त बाद कोष्ठक में या टिप्पणी के रूप में व्याख्या दी जा सकती है।

analytical bibliography
वैश्लेषिक ग्रंथ-सूची ग्रंथ सूची जिसमें किसी प्रकाशन से संबंधित तथ्य और आंकड़ों का उसके प्रभागांक, संकेताक्षर, निरसनों तथा वाटरमार्क का निरीक्षण करने के पश्चात् रिकार्ड किया गया हो।

analytical entry
वश्लेषिक प्रविष्टि ऐसी प्रविष्टि जो पुस्तक के किसी अनुच्छेद, परिच्छेद या भाग के लिए बनाई गई हो और उसम उस पुस्तक का संदर्भ दिया गया हो।

analytical index
वैश्लेषिक अनुक्रमणिका सामग्री की सामान्य विषयों के अंतर्गत विशिष्ट शीर्षकों की या विशिष्ट विषयों के अंतर्गत तैयार की गई वर्गीकृत तालिका या सूची।


logo