logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

immediate universe
पूर्वलोक किसी वर्ग या पंक्ति को जब उस वर्ग या पंक्ति के सापेक्ष देखा जाए तो उस क्रम में उससे ऊपर आने वाला वर्ग।

imprint
प्रकाशन विवरण मुद्रण की तिथि एवं स्थान, मुद्रक और प्रकाशक का नाम इत्यादि जो सामान्यतः आख्या पृष्ठ के नीचे दिए गए होते हैं।

inclusive edition
आसमय संस्करण, अद्यतन ग्रंथ संस्करण प्रकाशन के समय तक किसी संस्करण के उस लेखक की सभी कृतियां तथा उनके सभी संस्करण।

incunabula
आदि मुद्रित ग्रंथ 1500 ईo पूर्व के मुद्रित ग्रंथ।

index
अनुक्रमणिका वह वर्णानुक्रम सूची जिसमें पुस्तक में प्रतिपादित विषयों, विविध नामों आदि (यथा, व्यक्तियों के नाम, समष्टि निकायों के नाम, विभिन्न स्थानों के नाम आदि) को पुस्तक के अंत में प्रासंगिक पृष्ठ संख्या सहित दिया जाता है।

indexer
अनुक्रमणिकाकार वह व्यक्ति जो अनुक्रमणिका तैयार करता हैं।

indexing
अनुक्रमणीकरण अनुक्रणणीकरण की कला या तकनीक।

indexing periodical
अनुक्रमणीकरण पत्रिका ऐसी पत्रिका जिसमें सामयिक पत्रिकाओं में विशेष विषयों पर छपे लेखों तथा नई प्रकाशित पुस्तकों की सूची दी गई हो।

indexing service
अनुक्रमणीकरण सेवा किसी लिशेष मांग या शुल्क के बदले में विशिष्ट विषयों या विशेष प्रकार के प्रकाशनों के लिए दी गई अनुक्रणणीकरण सेवा।

indicator digit
सूचक अंक वर्गीकरण पद्धति में विभाजन की विधि में किसी परिवर्तन को सूचित करने वाला अंक।


logo