logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

machine serch
यांत्रिक अन्वेषण सूची में वांछित प्रलेखों की प्रविष्टियां ढूंढने के लिए यांत्रिक सहायता।

machine word
यांत्रिक शब्द कम्प्यूटर द्वारा प्रत्येक संक्रिया में प्रयुक्त अलग-अलग या प्राथमिक कूट अंकों की मानक संख्या वाली सूचना की इकाई।

macro bibliography
बृहद् प्रलेख संदर्भ सूची ऐसी संदर्भ सूची जिसमें केवल बृहद् प्रलेखों का विवरण हो।

macro document
बृहद् प्रलेख, विस्तृत प्रलेख ऐसा प्रलेख जिसमें बृहद् विषय दिया गया हो।

macro thought
विस्तृत विषय विस्तार योग्य विषय जो पुस्तक रूप में दिया गया हो।

main card
मुख्य कार्ड, मुख्य पत्रक ऐसा काड जिस पर किसी पुस्तक का पूर्ण विवरण हो।

main class
मुख्य वर्ग वर्गीकरण पद्धति में वह विषय जो ज्ञान लोक में प्रथम क्रम में हो।

main entry
मुख्य संलेख, मुख्य प्रविष्टि सूचीकरण में एक पूर्ण प्रविष्टि जिसमें पुस्तक का पूर्ण विवरण दिया गया हो। इस प्रविष्टि में सूची की अन्य प्रविष्टियों का निर्देश भी दिया गया होता हैं।

mechanical charging
मशीनी निर्गम, यांत्रिक निर्गम पुस्तकों के निर्गम का रिकार्ड रखने के लिए यांत्रिक युक्ति।

merger book
संयोजित पुस्तक ऐसी पुस्तक जो दो या अधिक पुस्तकों के संयोजन से बनी हो।


logo