logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

packet device
कोष्ठक युक्ति वर्गीकरण में ऐसी अंकन क्रियाविधि जो कि विषय युक्ति में प्रयुक्त होती हैं ताकि विषय अंक केवल एक ही अंक प्रतीत हो।

parallel edition
समांतर संस्करण, समकक्ष संस्करण ऐसा प्रकाशन जिसमें एक ही कृति यारचना के विभिन्न पाठ एक ही जिल्द में साथ-साथ दिए गए हों।

parchment
चर्म पत्र, पार्चमेंट फिटकरी आदि से परिशोधित और पालिश की गई भेड़ या बकरी आदि की खाल जो स्थाई महत्व के प्रलेख लिखने या मजबूत जिल्द बांधने के काम आती हैं।

partial binding
आंशिक जिल्द ऐसी जिल्द जिसमें पीठ कपड़े की और बाकी जिल्द कागज से बनाई गई हो या पीठ और बाकी जिल्द अलग बांधी गई हो।

partial title
आंशिक आख्या ऐसा शीर्षक जिसमें शीर्षक का कुछ गौण भाग ही दिया गया हो।

part of a fused alphabetical link
वर्णक्रम श्रृंखलांग भाग वर्णक्रम द्वारा प्राप्त श्रृंखला की अन्तिम कड़ी।

part of a fused chronological link
एकीकृत कालक्रमिक श्रृंखलांग भाग एकीकृत श्रृंखला की अन्तिम कड़ी जो कालक्रमिक युक्ति द्वारा प्राप्त की गई हो।

part of a fused geographiical link
एकीकृत भौगोलिक श्रृंखलांग भाग एकीकृत श्रृंखला की अन्तिम कड़ी जो भौगोलिक युक्ति द्वारा प्राप्त की गई हो।

part of a fused phase link
एकीकृत श्रृंखलांग भाग एकीकृत श्रृंखला की अंतिम कड़ी।

part of a packed link
कोष्ठबद्ध श्रृंखलांग भाग कोष्ठबद्ध की अंतिम कड़ी।


logo