logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

object language
विषयपरक भाषा पुस्तकालय विज्ञान में प्रयुक्त होने वाली तकनीकी भाषा।

octave device
अष्टक विधि, अष्टक युक्ति वर्गीकरण पद्धति में डा रंगनाथन द्वारा दी गई युक्ति जिसके अनुसार वर्गीकरण में आधार का विस्तार करने के लिए दशमलव पद्धति में प्रयुक्त संख्याओं के हर आठवें अंक के बाद नौ को छोड़ दिया जाता है और 91, 92, .... 98 का प्रयोग कर उसे आठवें अंक में वर्णित विषय या वियोजक का संवर्ग बना लिया जाता हैं।

octavo
अष्टांशक, अठपेजी पूरे आकार के कागड पर छपा पुस्तक का वह भाग जिसमें तह करने पर आछ पृष्ठ या 16 बनते हैं।

octodecimo
अठारह पेजी पुस्तक का वह नाप जिसमें प्रत्येक पन्ना पूरे ताव का अठारहवां भाग हो।

omission factor
लोप गुणक प्रासंगिक प्रलेखों की कुल संख्या से उन प्रासंगिक प्रलेखों का अनुपात जिनका चयन नहीं किया गया हो।

open access
निर्बाध प्रवेश ऐसी व्यवस्था जिसमें पाठक स्वयं पुस्तक संग्रह तक जाकर अपनी रूचि की पुस्तक देख अथवा ले सक।

open air reading-room
अनावृत्त वाचनालय, अनावृत्त अध्ययन कक्ष पाठकों के प्रयोग के लिए पुस्तकालय का खुला अध्ययन स्थल।

open array
सावकाश पंक्ति वर्गीकरण में ऐसी पक्ति जिसमें बहिर्वेशन की क्षमता हो।

open entry
अपूरित प्रविष्टि, पूरणीय सलेख सूची की ऐसी प्रविष्टि जिसमें अधिक सूचना के संभरण की व्यवस्था हो।

order department
संप्राप्ति विभाग पुस्तकालय में ऐसा प्रशासनिक विभाग जो प्रलेखों के प्राप्त करने के लिए उत्तरदायी हो और जहाँ इससे संबंधित सब रिकार्ड रखे जीते हो।


logo