logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

tele-reference
दूर संदर्भ सेवा किसी अप्रत्यक्ष स्थान से सूची के विषय में परामर्श प्राप्त करने की विधि।

telescoped array
अंतर्विद्ध पंक्ति वर्गीकरण तालिका में विचार स्तर के दृष्टिकरण से पंक्ति में वियोजक जो समकक्ष वर्ग एवं आश्रित वर्गों से बने हो किन्तु अंकन स्तर पर वे समकक्ष वर्ग के हों।

term
पद प्राकृतिक भाषा या किसी विशिष्ट भाषा में वर्गीकरण पद्धति में किसी वर्ग को प्रदर्शित करने वाला शब्द या शब्द समूह।

terminology
पदावली, शब्दावली शब्दावली की एक पद्धति।

text book edition
पाठ्य पुस्तक संस्करण, छात्र संस्करण किसी पुस्तक का ऐसा संस्करण जो विद्यार्थियों के लिए हो।

third indention
तीसरा हाशिया सूचक कार्ड का वह भाग जहां से पूर्व निश्चित नियमानुसार विवरण के कुछ अंश शुरू किए जाते हैं या जारी रखे जाते हैं। यह सामान्यतः कार्ड के दूसरे हाशिये से उतनी ही दूरी पर होता है जितना कि दूसरा हाशिया पहले दाशिए से।

thought content
विचारांश किसी पुस्तक में अभिव्यक्त विषय वस्तु।

thumb index
अंगुष्ठ अभिसूचक किसी पुस्तक के अगले किनारों में से कटे खांचेदार गोल किनारे जिनपर, शब्द, अक्षर या कोई अन्य लक्षण विन्यास बताने के लिए छपे हों।

tilted tab guide
अभिनत टेब संदर्शिका ऐसी संदर्शिका जिसमें लेबल धारण करने के लिए सैल्यूलोस लगा हो और जिसे 45 डिग्री के कोण पर ऊपरी कोने से लगाया गया हो।

time numbers
समयांक बिस्को के समयांक या मैरिल के पुस्तकांक।


logo