logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

scroll
1. कुंडलित लेख 2. खर्रा, सूची पुराने समय की ऐसी पुस्तक जो पेषाइरस या किसी अन्य पदार्थ की पट्टी पर लिखी गई तथा डंडे या रॉड पर लपेटी गई हो।

secondary source
गौण स्रोतग्रंथ पुस्तकें या दूसरी अमुद्रित ऐसे प्रलेख, पुस्तकादि जिनके संकलन में मुख्य या आधार स्रोत ग्रंथों का प्रयोग किया गया हो।

second indention
दूसरा हाशिया देखिए 'inner indention'

secret literature
गूढ़ा साहित्य, गोपनीय साहित्य देखिए 'underground literature'

select bibliography
विशिष्ट ग्रंथ सूची किसी विशिष्ट दृष्टिकोण से किया गया किसी विषय के साहित्य का चयन।

self bibliography
स्वतोभिलेखी निर्गम पद्धति ऐसी निर्गम पद्धति जिसमें ग्रहीता स्वयं ही पुस्तकों के निर्गम का पूरा रिकार्ड रखे।

self cover
तदावरण ऐसी पुस्तिका जिसमें जिल्द और विषय-वस्तु के लिए, एक प्रकार का हीं कागज़ प्रयोग में लाया गया हो।

sequence
अनुक्रम, आनुपूर्व्य देखिए 'filiatory arrangement'

serial
क्रमिक ऐसा प्रकाशन जो नियमित अतराल से क्रमशः रिपोर्ट, वार्षिकी आदि अथवा किसी सभा सम्मेलन का कार्यवृत्त आदि।

serial catalogue
क्रमिक प्रकाशन सूची पुस्तकालय में क्रमिक प्रलेखों की सूची।


logo