logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

reader's advisory service
अध्येता सलाहकार सेवा ऐसी पुस्तकालय सेवा जो, संदर्भ विभाग द्वारा पाठकों को अपनी समस्याए सुलझाने के लिए दी जाती है। पुस्तकालयाध्यक्ष इस कार्य पूर्ति के लिए चुने प्रलेखों की सूची बनाता है तथा पाठकों को पुस्तकालय एवं उसमें उपलब्ध सामग्री के बारे में जानकारी देता हैं।

recall
मंगाना, प्रत्याह्वाहन किसी अन्य पाठक द्वारा मांग करने पर ग्रहीता को पुस्तक वापस करने के लिए प्रार्थना करना।

reduction ratio
लघुकरण अनुपात, तनूकरण अनुपात मूल सामग्री के आकार से फोटोग्राफिक प्रतिलिपि का अनुपात।

reference book
संदर्भ पुस्तक ऐसा ग्रंथ जिसकी अंतर्वस्तु सूचनात्मक हो, आद्योपान्त अध्ययनात्मक नहीं। साधारणतया इसे पुस्तकालय में उपयोग के लिए रखा जाता हैं।

reference collection
संदर्भ प्रलेख संग्रह पुस्तकालय में प्राप्त प्रलेख, पुस्तकादि जो केवल संदर्भ के लिए हो और पाठकों की सुविधा के लिए एक स्थान पर एकत्रित रखी गई हो।

reference department
संदर्भ विभाग पुस्तकालय का वह विभाग जिसमें उपलब्ध पुस्तकों का प्रयोग वहां ही किया जाता हो तथा उन पुस्तकों को उस विभाग से बाहर ले जाने की अनुमति न हो।

reference librarian
संदर्भ पुस्तकाध्यक्ष पुस्तकालय संदर्भ-विभाग व प्रभारी अध्यक्ष।

reference librar
संदर्भ पुस्तकालय ऐसा ग्रंथालय जहां प्राथमिक रूप से सामान्य या विशिष्ट या संदर्भ ग्रंथ का ऐसा संकलन हो जो साधारणतया पाठकों को निर्गत नहीं किया जाता।

reinforced binding
पक्की जिल्दसाजी मज़बुत जिल्द-बंदी के लिए प्रयुक्त शब्द।

relative index
सापेक्षिक अनुक्रमणिका वर्गीकरण पद्धति की ऐसी अनुक्रणिका जो प्रत्येक विषय के आपसी संबंध तथा सब कलाओं को दर्शाता हो।


logo