logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

edition
संस्करण किसी कृति के मुद्रण या प्रकाशन का कोई क्रमिक रूप।

effective decade
प्रभावी दशाब्दी ईसवी शताब्दी में ऐसी दशाब्दी जिसकी संख्या विषम अर्थात् 1, 3, 5 ........ हो।

elephant folio
एलिफेंट फोलियों सामान्य आकार के पन्ने से बड़ा पन्ना जिसका आकार 356 मिo मीo x 584 मिo मीo होता हैं।

embossed book
समुद्भूत पुस्तक ऐसी पुस्तक जो उभरे हुए अक्षरों में छपी हो। नेत्रहीनों के लिए ब्रेल पद्धति से छपी पुस्तक इसी प्रकार की होती हैं।

embroidered binding
कसीदेदार जिल्द पुस्तक की ऐसी जिल्द जिस पर कढ़ा हुआ कपड़ा चढ़ा हो।

emptying substantive digit
रिक्तकारी मुख्यभागीय अंक वर्गीयमान ऐसा अंक जो अपने पूर्ववर्ती अंक के मूल्य को समाप्त कर होता हैं।

encipher
चिह्नीकरण किसी संदेश को गुप्त लिपी में लिखना या व्यक्त करना।

encyclopaedia
विश्वकोश समस्त ज्ञान या किसी विषय से संबंधित प्रायः वर्ण क्रमानुसार व्यवस्थित सार गर्भित लेखों का पुस्तक रूपी संकलन।

encypher
चिन्हीकरण देखिए 'encipher'

end leaf
अंत्य पत्र जिल्दसाज द्वारा लगाया गया अन्तिम पृष्ठ जो जिल्द के साथ होता है। ऐसा पन्ना या तो अस्तर के साथ जुड़ा होता है या अलग से सिला हुआ होता है।


logo