logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

half title
संक्षिप्त आख्या पुस्तक का शीर्षक जो अलग पृष्ठ पर छाप कर मुखपृष्ठ से पहले लगाया जाता है। इस शीर्षक के साथ लेखक का नाम या प्रकाशन विवरण नहीं होता।

hanging indention
प्रत्यनुच्छेद सूचीकरण में ऐसा अनुच्छेद जिसमें प्रथम पंक्ति लेखक अनुच्छेद से प्रारंभ हो और उसके बाद की पंक्तियां शीर्षक अनुच्छेद से।

heading
शीर्षक सूची में प्रविष्टि के ऊपर दिए गए शब्द जो पुस्तक की विशेषता जैसे लेखक, विषय विवरण, ऋंखला शीर्षक इत्यादि का उल्लेख करे।

heading section
शीर्षक परिच्छेद, शीर्षक अनुच्छेद वर्गीकृत सूची में अग्र अनुच्छेद प्रविष्टि के अनुरूप बदल जाता है। यथा रंगानाथन कृत वर्गीकृत सूची संहिता में अग्र अनुच्छेद इस प्रकार हैं। 1. शब्द प्रविष्टि का अग्र अनुच्छेद। 2. पुस्तक के वर्ग समंक या सामयिकी के वर्ग समंक या वर्गीकृत सूची की मुख्य प्रविष्टि का दूसरा परिच्छेद। 3. अंतर्निर्देश प्रविष्टि का तीसरा परिच्चेद।

Hegal classification
हीगल वर्गीकरण वर्गीकरण पद्धति जिसे हीगल ने 1812 में निर्मित किया।

historical bibliography
वैश्लेषिक ग्रंथवृत्त ऐसी ग्रंथ सूची जिसमें पुस्तक निर्माण, मुद्रण, जिल्दसाजी तथा कागज़ बनाने का इतिहास दिया गया हो।

holdings
उपलब्धियां (धारित प्रलेख) पुस्तकालय में उपलब्ध प्रलेख।

holding section
प्रलेख उपलब्धि कार्ड, उपलब्दि कार्ड प्रविष्टि का वह अनुच्छेद जो ग्रंथ में उपलब्ध पत्र-पत्रिकादि का विवरण देता है।

host document
आकर प्रलेख ऐसा बृहत् प्रलेख जो उस प्रलेख की दृष्टि से देखा जाए जो उसका भाग हो।

halt
विराम किसी बाधा के कारण प्रोग्राम के निष्पादन का रूकना।


logo