logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

data processing
दत्त प्रक्रमण उपलब्ध सूचना को अधिक सरल, सुबोध व अर्थपूर्ण बनाने के लिए मशीनों द्वारा परिचालन की क्रिया या भाव।

date card
दिनांक पत्रक, तारीख कार्ड ऐसा कार्ड जो पुस्तक-जेब में रखा जाता है और जिस पर पुस्तक की निर्गम तिथि या पुस्तक लौटाने की तिथि अंकित की जाती हैं।

date due
देय तिथि किसी पुस्तकालय द्वारा दी गई पुस्तक को लौटाने की अन्तिम तिथि।

date guide
दिनांक दर्शक निर्गत की गई पुस्तकों के कार्ड ट्रे में लगाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली ऐसी गाइड जिसमें तारीखें अंकित होती हैं।

date of issue
निर्गम दिनांक पुस्तकालय से सदस्य या पाठक को पुस्तक देने की तारीख।

date of publication
प्रकाशन, वर्ष, प्रकाशन तिथि पुस्तक प्रकाशित होने का वर्ष या दिनांक जो साधारणतया पुस्तक के मुख पृष्ठ पर नीचे के ओर अंकित होता हैं।

date slip
दिनांक पर्णी, दिनांक पर्ची पुस्तक-जेब में रखा गया कार्ड जिस पर पुस्तक देने या लौटाने की तिथि अंकित की जाती हैं।

decimal classification
दशांश वर्गीकरण, दशमलव वर्गीकरण मेल्विल डिवी द्वारा प्रणीत वर्गीकरण पद्धति, जिसके अनुसार सम्पूर्ण मानवीय ज्ञान को दस मूल वर्गों में विभक्त किया गया है और इन वर्गों के विभागों और उपविभागों को दशमलव के सिद्धान्त और प्रयोग के आधार पर दस-दस में विभाजित किया गया है।

decimal fraction device
दशमलव युक्ति, दशांश युक्ति वर्गीकरण पद्धति में प्रत्येक अंक का स्थानिक मान दशमलव चिन्ह की भांति निश्चय करने की पद्धति, चाहे दशमलव बिन्दु लगाया जाए या नहीं।

deck area
डेक क्षेत्रफल डेक का वर्ग क्षेत्र जिसमें कार्य क्षेत्र तथा सीढ़ियों इत्यादि द्वारा घेरा गया क्षेत्र शामिल हो। इसमें अनुसन्धान कक्षों का क्षेत्र शामिल नहीं होता।


logo