logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

gap device
विवर युक्ति, लुप्तांश युक्ति ऐसी युक्ति जिसमें दो पंक्ति वियोजक भावों को प्रदर्शित करने वाले समकों के बीच खाली स्थान छोड़ा जाता है ताकि जब-जब नए वियोजक उत्पन्न हों, उन्हें समलक्षण विन्यास में समाविष्ट किया जा सके।

general classification
सामान्य वर्गीकरण ऐसा वर्गीकरण जो संपूर्ण ज्ञानलोक को एक युक्तियुक्त रूप में व्यवस्थित कर सके।

general relation
सामान्य संबंध वह संबंध जो दो कलाओं के बीच विस्तृत या अविवरणात्मक रूप में हो।

general relation phase
सामान्य संबंध कला सामान्य कला संबंध की वह दूसरी कला जो मिश्रित वियोजक या मिश्र पंक्ति वियोजक से बनी हो।

geographical device
भौगोलिक युक्ति वियोजक बनाने या मुख्य केन्द्र को भौगोलिक लक्षणों से वियोजक में बदलने की युक्ति।

geographical subdivision
भौगोलिक उपविभाजन वर्गीकरण या विषय शीर्षकों में देश, क्षेत्र या स्थान के आधार पर उपविभाजन।

given name
प्रदत्त नाम किसी व्यक्ति को उसके जन्म के बाद उसके माता पिता द्वारा दिया गया नाम।

glossary
शब्दावली पारिभाषिक शब्दों की सूची जिसमें परिभाषाए भी दी गई हों।

government documents
राजकीय प्रलेख कोई भी पत्र, पुस्तक आदि जो किसी भी कानूनी रूप से व्यवस्थित की गई सरकार द्वारा मुद्रित किया गया हो।

group
समूह किसी भी ज्ञानलोक के सत्व के विभाजन से प्राप्त उपविभाग का समूह।


logo